कोलकाता. 26 जनवरी को 67 वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे महानगर कड़ी सुरक्षा की निगरानी में है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक 20 जनवरी से ही रेडरोड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा चुकी है. राज्य के मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी के अलावा पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सोमवार को भी रेडरोड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर कोलकाता पुलिस पहले से सतर्क है. 23 जनवरी से ही पूरे महानगर की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की तैनाती की गयी है.
पूरे महानगर में कुल 3500 हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स के अलावा लालबाजार के सफेद पोशाक में अतिरिक्त फोर्स की मदद से निगरानी रखी जा रही है. महानगर में प्रवेश करने वाले 23 एंट्री प्वाइंट में संदिग्ध वाहनों में निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा पूरे महानगर में कुल 93 पुलिस पिकेट बनाकर जांच हो रही है. रेड रोड के पास 11 पुलिस असिसटेंट बूथ और छह बंकर बनाकर पुलिस कर्मी संदिग्धों पर नजर रख रहे है. महानगर के सभी मेट्रो स्टेशनों के बाहर सभी गेटों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. इसके अलावा धार्मिक स्थलों जैसे दक्षिणेश्वर, कालीघाट व पर्यटन स्थलों में विक्टोरिया, मिलेनियम पार्क, साइंस सिटी के अलावा शॉपिंग मॉल में भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सड़क पर 14 क्यूआरटी वैन व 45 से ज्यादा मोटर साइकल पेट्रोल की टीम लगातार गश्त लगा रहे है.
एयरपोर्ट की बढ़ी सुरक्षा
कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पांच स्तरीय सुरक्षा का कठोर प्रबंध किये गये हैं. 20 जनवरी से ही एयरपोर्ट पर विजिटर्स इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो 31 जनवरी तक जारी रहेगा. एयरपोर्ट के आसपास एयरपोर्ट एनसीबीआइ थाना की पुलिस और सीआइएसएफ जवानों की गश्त बढ़ा दी गयी है. यात्रियों के सामान की विशेष तलाशी ली जा रही है. एयरपोर्ट पर आने वाले गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है. एयरपोर्ट टर्मिनल भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लाउंज में हर समय सीसीटीवी से नजरदारी रखी जा रही है. रनवे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रनवे के आसपास वाच टावर से भी निगरानी रखी जा रही है.