कोलकाता : गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ व अन्य पुलिस अधिकारियों ने रेड रोड का दौरा किया.
रेड रोड के विभिन्न स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. ध्यान रहे कि गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को होगा.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कसर छोड़ी नहीं गयी है. इधर रेड रोड कांड के विषय में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच सटीक रूप से हो रही है.उन्होंने इस मामले के अन्य आरोपियों के भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन दिया.