मामले को सुलझाने के लिए वह भी वहां आ गया. पुलिस का कहना है कि उस युवक को वहां से हटाने के लिए वह भी युवक को डांटने लगा. इस पर गुस्साए युवक ने भूतनाथ के सिर पर एक लकड़ी से जोरदार प्रहार किया. जिससे वह घायल हो गया तुरंत उसे अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पाकर मैदान थाने की पुलिस ने घटना के बाद युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की, इसमें उसके मानसिक रोगी होने का पता चला. इसके बाद उसे मानसिक अस्पताल ले जाया गया.
Advertisement
रेड रोड पर मानसिक रोगी की करतूत, सब-इंस्पेक्टर का फोड़ा सिर
कोलकाता: रेड रोड में काफी देर से खड़े एक युवक को हटाने के दौरान उसके साथ झड़प में एक सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया. घटना गुरुवार शाम की है. जख्मी सब इंस्पेक्टर का नाम भूतनाथ दास है. वह साउथ पोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर हैं. क्या है मामला पुलिस के मुताबिक रेड रोड इलाके […]
कोलकाता: रेड रोड में काफी देर से खड़े एक युवक को हटाने के दौरान उसके साथ झड़प में एक सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया. घटना गुरुवार शाम की है. जख्मी सब इंस्पेक्टर का नाम भूतनाथ दास है. वह साउथ पोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर हैं.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक रेड रोड इलाके में भूतनाथ ड्यूटी पर तैनात थे. अचानक उन्होंने देखा कि एक युवक का एक ट्रैफिक के पुलिस कर्मी से विवाद हो रहा है. युवक सड़क में खड़ा है, जिसके ट्रैफिक बाधित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement