24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण: 498 जीटी रोड पर जी प्लस थ्री की जगह चौथे तल्ले की ढलाई, हावड़ा निगम ने चलाया हथौड़ा

कोलकाता : हावड़ा थाना अंतर्गत वार्ड नं. 30 के 498 जीटी रोड में हो रहे अवैध मकान के अवैध हिस्से को निगम के तोड़ू दस्ते ने हथौड़ा चलाकर तोड़ दिया. यहां जी प्लस थ्री के बने मकान पर चौथे तल्ले की ढलाई की गई थी. जिसे शिकायत मिलने के बाद तोड़ दिया गया. उल्लेखनीय है […]

कोलकाता : हावड़ा थाना अंतर्गत वार्ड नं. 30 के 498 जीटी रोड में हो रहे अवैध मकान के अवैध हिस्से को निगम के तोड़ू दस्ते ने हथौड़ा चलाकर तोड़ दिया. यहां जी प्लस थ्री के बने मकान पर चौथे तल्ले की ढलाई की गई थी. जिसे शिकायत मिलने के बाद तोड़ दिया गया. उल्लेखनीय है कि इस अवैध मकान को लेकर स्थानीय मकान मालिक प्रह्लाद सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है.
शिकायतकर्ता प्रह्लाद सिंह का कहना है कि 498 जी.टी. रोड के बिल्डिंग का जब निर्माण किया गया तो निगम के नियम कानून को ताक पर रख कर किया गया. यहां तक कि निगम द्वारा तय की गयी जमीन के हिस्से को भी नहीं छोड़ा गया. यह बिल्डिंग पूरी तरह अवैध है और इसे तोड़ने के लिए मैं अगस्त 2015 से ही निगम के चेयरमैन, मेयर, डिस्ट्रिक इंजीनियर, पुलिस कमिश्नर, वार्ड 30 के पार्षद तथा हावड़ा थाने को चिट्ठी देते आ रहा हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी और जो कार्रवाई की गयी वह मात्र दिखावा ही था. गुरुवार को निगम के लोगों ने आकर अवैध हिस्से के थोड़े से ही भाग को तोड़ा. जबकि पूरा बिल्डिंग ही अवैध है. उल्लेखनीय है कि चौथे तल्ले का निर्माण प्रमोटर इजाज अहमद और असलम परवेज कर रहे थे.
प्रमोटर ने क्या कहा
प्रमोटर इजाज अहमद का कहना है कि उन्हें निगम की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला था. निगम के तोड़ू दस्ते ने आकर अचानक ही तोड़ना शुरू कर दिया. हमें फंसाया गया है. हमारी पूंजी पानी में चला गया.
क्या कहना है पार्षद का
वार्ड 30 के पार्षद कल्याणी सरकार का कहना है कि अगर चौथा तल्ला अवैध था तो उसे तोड़ने का काम निगम का था, जिसे उनलोगों ने कर दिया. इसमें हमलोग कुछ नहीं कर सकते. मैंने पहले ही प्रमोटर से कहा था कि जाकर निगम के अधिकारियों से मिल लो, लेकिन उन लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया.
मकान मालिक ने क्या कहा
मकान मालिक मो. फारुख ने कहा कि उन्हें चौथा तल्ला तोड़े जाने के बारे में निगम से कोई नोटिस नहीं मिला था. जबकि मकान पर चल रहे केस के बारे में भी उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कमिश्नर ने किया इंकार
498 जी.टी रोड पर बने अवैध निर्माण के मुद्दे पर हावड़ा नगर निगम के कमिश्नर निलांजन चटर्जी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें