12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता पुस्तक मेला 25 से

कोलकाता. चिरप्रतीक्षित 40वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उदघाटन 25 जनवरी शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस बार थीम कंट्री के रूप में बोलिविया का चयन किया गया है, जबकि गेस्ट कंट्री के रूप में वियतनाम है. पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी त्रिदिव कुमार चटर्जी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में […]

कोलकाता. चिरप्रतीक्षित 40वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उदघाटन 25 जनवरी शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस बार थीम कंट्री के रूप में बोलिविया का चयन किया गया है, जबकि गेस्ट कंट्री के रूप में वियतनाम है. पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी त्रिदिव कुमार चटर्जी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुस्तक प्रेमियों के लिए यह मेला औपचारिक रूप से 27 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में लोगों को किताबों के प्रति आकृष्ट करने के लिए सीइएससी के सहयोग से लकी ड्रा प्रतियोगिता होगी, जिसमें 500 रुपये की किताब खरीदने पर 10 हजार रूपये के बुक कुपन जीतने का मौका पाठकों को प्रतिदिन मिलेगा. प्रतिदिन 6 बजे यह ड्रा होगा. इस बार मेले को पांच विख्यात लेखकों के नाम पर आधारित जोन में बांटा गया है. जिसमें विजय राय, अमिताभ चौधरी, उत्पल बसु, बादल बसु और सुचित्रा भट्टाचार्य शामिल हैं.

मेले के मुख्य आकर्षण : पार्क सर्कस से मिलन मेले के लिए नि:शुल्क बस सेवा. पत्रकारों व छायाकारों के लिए विशेष वाई फाई जोन. ओला कैब-जायराइड की विशेष सेवा. संजीवन अस्पताल के सहयोग से 2 अत्याधुनिक एबुंलेस सर्विस चौबीसों घंटे.सीइएससी की ओर से पुस्तक मेला के लिए फ्री मोबाइल एप. कोलकाता ब्लागर की ओर से मेले का स्पेशल वेबसाइट, ट्वीटर, फेसबुक पर सूचनाएं उपलब्ध.
गिल्ड की ओर से पुस्तक मेले के पूर्वी भारत के सर्वाधिक प्रसिद्ध मेले के 39 वर्षों के इतिहास को दर्शाने के लिए द हेरिटेज वाक बनाया गया है. जिससे लोग इस मेले के महत्व के प्रति और भी जागरूक हो सकेंगे. इसके अलावा अशोक सरकार मेमोरियल लेक्चर 27 तारीख को आयोजित होगी. 28 तारीख शाम 6:00 बजे वियतनाम के लेखकों के साथ भारतीय लेखकों की संगोष्ठी व सांस्कृृतक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर गिल्ड के अध्यक्ष अशोक नारायण बर्मन, निदेशक सुधांशु डे, श्रीवेंदु भट्टाचार्य, सीईएससी की ओर से अमिताभ सोम और शाश्वत घोषाल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel