28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचलनेवाली कार के चालक से कोई संबंध नहीं : तृणमूल

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वायुसेना के एक अधिकारी की कुचल कर जान लेनेवाली कार के चालक के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और पार्टी का चालक या उसके पिता से कोई संबंध नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा कि […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वायुसेना के एक अधिकारी की कुचल कर जान लेनेवाली कार के चालक के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और पार्टी का चालक या उसके पिता से कोई संबंध नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. हमारा उनसे कुछ लेनादेना नहीं है और कभी उनसे संबंध नहीं रहा है.
माकपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करने में अनिच्छुक है क्योंकि आरोपियों की सत्तारुढ़ दल के साथ करीबी है. इस घटना को ‘भयावह’ करार देते हुए तृणमूल के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कार मालिक का उनकी पार्टी से कोई नाता नहीं है. यह व्यक्ति कथित रूप से चालक की सीट पर था. उनका कहना था कि चालक के पिता एक साधारण राजनीतिक कार्यकर्ता थे, जो 2006 में वामो के समर्थन से राज्य विधानसभा में निर्वाचित हुए थे. न तो कथित चालक और न ही उसके पिता ने तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक, समिति या संगठनात्मक बैठक में कभी भाग लिया.
उनमें से कोई भी किसी पद के लिए कभी नियुक्त नहीं हुआ या उन्हें पार्टी की ओर से इस बारे में कोई पत्र भी नहीं दिया गया. पुलिस ने अंबिया सोहराब, सांबिया सोहराब और उनके पिता व पूर्व राजद विधायक मोहम्मद सोहराब के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
तीनों उस कार हादसे के बाद से लापता हैं, जिसमें बुधवार को रेड रोड पर तेज गतिवाली कार ने 21 वर्षीय वायुसेना अधिकारी को कुचल दिया और उसकी जान चली गयी. शहर की पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बल के दल तीनों की तलाश में पड़ोसी राज्यों में गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें