24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर सबसे निष्पक्ष हिंदी दैनिक

कोलकाता : खबरों के मामले में प्रभात खबर कोई समझौता नहीं करता. अपराध से लेकर राजनीति और जन समस्याओं के मामले में प्रभात खबर का कोई विकल्प नहीं है. प्रभात खबर की ओर से अलीपुर चिड़ियाखाना के सामने आयोजित एक रोड शो में पाठकों ने क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया और अखबार को बेहतर बनाने […]

कोलकाता : खबरों के मामले में प्रभात खबर कोई समझौता नहीं करता. अपराध से लेकर राजनीति और जन समस्याओं के मामले में प्रभात खबर का कोई विकल्प नहीं है. प्रभात खबर की ओर से अलीपुर चिड़ियाखाना के सामने आयोजित एक रोड शो में पाठकों ने क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया और अखबार को बेहतर बनाने के लिए अपनी राय भी दी.
पाठकों ने इस अखबार को हिंदी का सबसे निष्पक्ष दैनिक बताया. पाठकों ने बताया कि जिस तरह से खिदिरपुर में गुमशुदा टैक्सी चालक को लेकर तथा इकबालपुर में मां एवं बच्ची के हत्याकांड को उजागर करने में प्रभात खबर ने सार्थक प्रयास किया, वह तारीफ के योग्य है. उनकी राय में बिहार की खबरों के लिए अलग पेज देने की वजह से इस अखबार के प्रति प्रवासी हिंदी भाषियों का अलग ही लगाव है. इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों से लेकर अपराध की खबरों को प्रमुखता देने में प्रभात खबर की कोई बराबरी नहीं है.
लोगाें ने इस तरह के आयोजनों के प्रति हर्ष जाहिर करते हुए जन-जन से जुड़ने के प्रभात खबर के इस प्रयास को सराहा.
शनिवार के इस कार्यक्रम में रजनीश जायसवाल, मनीष कुमार साव, संजय पति, उपेंद्र कुमार सिंह, मनीष जायसवाल, सुधा जायसवाल, उत्तम बी क्षेत्री, जितेंद्र कुमार गुप्ता, विवेक साव, स्वेता साव, मंजु गुप्ता ने भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात खबर सर्कुलेशन विभाग के प्रमुख देवाशीष ठाकुर, राकेश कामिला, शेख शहजाद बख्श, जितेंद्र प्रसाद महतो और विजेंद्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें