19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैलियों से नहीं होते गंठबंधन

माकपा-कांग्रेस गंठबंधन. सूर्यकांत के बयान पर मानस भुईंया ने किया कटाक्ष, कहा कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक मानस भुईंया ने माकपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों के बीच गंठबंधन रैलियों व जनसभाआें से तय नहीं किये जाते हैं. गौरतलब है कि राज्य माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार […]

माकपा-कांग्रेस गंठबंधन. सूर्यकांत के बयान पर मानस भुईंया ने किया कटाक्ष, कहा
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक मानस भुईंया ने माकपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों के बीच गंठबंधन रैलियों व जनसभाआें से तय नहीं किये जाते हैं.
गौरतलब है कि राज्य माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार कोहावड़ा के सांकराइल में आयोजित दलीय सभा को संबोधित करने के दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से वाम दलों के साथ आने का आह्वान किया था. उनके इस आह्वान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सबंग के विधायक मानस भुईंया ने कहा कि सूर्यकांत मिश्रा और सीताराम येचुरी को यह जानना चाहिए कि गंठगंधन कैसे किये जाते हैं.
इसके करने का एक तरीका है और इसके लिए लिखित या मौखिक प्रस्ताव होना चाहिए. गंठबंधन को लेकर माकपा नेता के आह्वान पर श्री भुईंया ने कहा कि अगर वह तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाने को इतना बेकरार हैं तो उनकी पार्टी को उचित माध्यम से प्रस्ताव लेकर आना चाहिए. क्या यह जनसभा से होता है ? क्या जनसभा में कही गयी उनकी बात सोनिया गांधी तक पहुंच जायेगी ?
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी में ऐसे फैसले स्थानीय स्तर पर नहीं किये जाते हैं. यह हमारी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के तहत एआइसीसीसी में राष्ट्रीय स्तर पर होता है. उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय यह है कि कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए और राज्य में किसी दूसरी पार्टी का पिछलग्गू नहीं बनना चाहिए.
अधीर ने फिर किया गंठबंधन का समर्थन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर तृणमूल के खिलाफ एक महागंठबंधन की वकालत की है. श्री चौधरी ने कहा कि हमें परिस्थिति को ध्यान में रख कर फैसला लेना होगा. निचले स्तर के कार्यकर्ताआें की भावनाआें को ध्यान में रखना पड़ेगा. जो अतीत की सारी कड़वाहट को भूल कर हाथ मिलाने के लिए तैयार है. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में कुछ जिलों को छोड़ कर निचले स्तर पर कार्यकर्ता तृणमूल के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं, पर गंठबंधन का अंतिम फैसला हाई कमान को ही लेना है.
कांग्रेस व माकपा के प्रस्तावित गंठबंधन पर भाजपा का कटाक्ष
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व माकपा के गंठबंधन की अटकलों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि उक्त दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस व माकपा) का आत्मविश्वास समाप्त हो चुका है. दोनों को ही जनता ने खारिज कर दिया है. अब दोनों एक दूसरे का सहारा लेना चाहती हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. इससे दोनों ही पार्टियों को कोई लाभ नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें