Advertisement
तृणमूल ऑफिस में पूर्व भारतीय फुटबॉलर की पिटाई
हावड़ा: मकान से सटे एक कामन सड़क (पैसेज) को लेकर हुए विवाद में स्थानीय निवासी व पूर्व भारतीय फुटबॉलर सत्यव्रत भौमिक को तृणमूल पार्टी ऑफिस के अंदर घंटों बंधक रखा गया व उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट तक की गयी. घटना शनिवार बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत देवानचौक इलाके में घटी है. बंधक व […]
हावड़ा: मकान से सटे एक कामन सड़क (पैसेज) को लेकर हुए विवाद में स्थानीय निवासी व पूर्व भारतीय फुटबॉलर सत्यव्रत भौमिक को तृणमूल पार्टी ऑफिस के अंदर घंटों बंधक रखा गया व उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट तक की गयी.
घटना शनिवार बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत देवानचौक इलाके में घटी है. बंधक व मारपीट करने का आरोप तृणमूल शासित बाली-जगाछा पंचायत समिति के सदस्य परिमल चक्रवर्ती के खिलाफ है. श्री भौमिक ने घटना की शिकायत थाने मेें दर्ज करायी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. श्री भौमिक ने बताया कि बंधक बनाने के पहले शनिवार दोपहर स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके मकान पर भी हमला किया. बड़े भाई सुब्रत भौमिक व पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दी.
क्या है घटना
सत्यव्रत भौमिक मोहन बागन क्लब के साथ-साथ भारतीय फुटबॉल टीम में डिफेंडर रह चुके हैं. बाली के देवानचौक में उनका मकान है. श्री भौमिक ने बताया कि मेन रोड से उनके मुहल्ले तक आने का कोई सड़क नहीं है. स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन छोड़ कर अपने खर्च से छह से सात फीट चौड़ी एक सड़क बनायी है.
सड़क का मरम्मत कार्य स्थानीय लोग खुद चंदा उठा कर करते हैं. आरोप है कि गणेश मजूमदार नामक एक स्थानीय निवासी अपनी छोड़ी हुई जमीन पर गेट बनाना चाहता था. इस क्रम में उसने मकान की दीवार (बाउंड्री वाल) तोड़ दी. विवाद यहीं से शुरू हुआ. श्री भौमिक व अन्य लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका, क्योंकि अपने गेट लगाने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती. गणेश मजूमदार ने इसकी शिकायत तृणमूल नेता परिमल चक्रवर्ती से की. शनिवार दोपहर सत्यव्रत घर पर नहीं थे. इसी समय उनके घर पर हमला कर किया गया. उसी रात घर आने पर आरोप है कि स्थानीय टीएमसी पार्टी कार्यालय में उन्हें बंधक बना कर उनके साथ बदसलूकी व मारपीट तक की गयी. इस घटना को लेकर पूरा भौमिक परिवार आतंकित व सदमे में हैं.
मैं खुद तृणमूल कार्यकर्ता हूं. सभी लोगों ने मिल कर अपनी जमीन छोड़ी है व सड़क बनाया है. ऐसे में गेट बनाने से रास्ते की चौड़ाई कम हो जाती. हम सभी ने उनसे गेट नहीं बनाने का आग्रह किया था. मैंने पूरी घटना की जानकारी यहां के स्थानीय विधायक व मंत्री राजीव बनर्जी को दिया हूं.
सत्यव्रत भौमिक, पूर्व फुटबॉलर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement