कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म का आरोप लगाते हुए वहां लगातार टैक्सी बॉयकॉट करने की चेतावनी दी है. आगामी 14 जनवरी को एटक समर्थित टैक्सी संगठनों के कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक होने वाली है. बैठक के दौरान हावड़ा में टैक्सी चालकों पर होने वाले जुल्म और अन्य समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. केवल चर्चा ही नहीं, बैठक के दौरान ही टैक्सी चालकों के वृहद आंदोलन की घोषणा की भी संभावना है.
यह बात एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने रविवार को कही. उन्होंने जानकारी दी है कि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से भाकपा व एटक पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन की स्मृति में 12 जनवरी को होनेवाली प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा स्थगित कर दी गयी है. ऐसा कुछ अनिवार्य कारणों से किया गया.
उन्होंने बैठक वाले दिन ही श्रद्धांजलि सभा की तिथि का निर्धारण किये जाने की संभावना व्यक्त की है. श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा समय में टैक्सी चालक हावड़ा जाने से भी कतराने लगे हैं. ऐसा वहां उन पर होनेवाला जुल्म ही एकमात्र कारण है. आरोप के मुताबिक टैक्सी चालकों पर बेवजह झूठे मामले दर्ज उन्हें परेशान किया जाता है. इस बारे में राज्य के परिवहन सचिव से भी गुहार लगायी गयी थी. कथित तौर पर परिवहन सचिव की ओर से पुलिस अधिकारियों को इस बारे में पत्र भेजा गया था लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.
टैक्सी रिफ्यूजल के मामले कम होने के बावजूद टायर रिसोल के नाम पर अब टैक्सी चालकों पर मामले दायर किये जा रहे हैं. श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि हावड़ा में लगभग 600 प्राइवेट नंबर की टैक्सियां अवैध तरीके से चलायी जा रही हैं. इसकी वजह से टैक्सी चालकों की रोजी पर भी संकट बना हुआ है. श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 14 जनवरी को होने वाली बैठक में उपरोक्त तमाम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और वृहद आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी.