शनिवार को इस संबंध में बंगाल एयरोट्रोपॉलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड (बीएपीएल) के साथ ड्रूक एयरलाइंस के बीच समझौता हुआ. बताया जाता है कि अंडाल एयरपोर्ट से भूटान के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए ड्रूक एयरलाइंस ने पहले ही प्रस्ताव पेश किया था. विमान सेवा शुरू करने के साथ ही अंडाल एयरपोर्ट का ड्रूक एयरलाइंस तकनीकी स्टॉपेज के रूप में प्रयोग करना चाहती है.
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, ड्रूक एयरलाइंस अपने विमान को यहां पार्किंग में रख पायेगी और साथ ही यहां ईंधन भी भरा पायेगी. ड्रूक एयरलाइंस ने भूटान के साथ ही सिंगापुर व दुबई के लिए भी अंडाल एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इसके लिए प्रशासनिक अनुमति आवश्यक है. अब अंडाल से दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों व शहरों के लिए विमान सेवा जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए स्पाइस जेट व गो-एयर ने बीएपीएल प्रबंधन से संपर्क साधा है.