27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल बिजनेस सम्मिट : बढ़ेगा राज्य में निवेश : वित्त मंत्री

दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस सम्मिट आज से, वित्त मंत्री ने िकया दावा कोलकाता : राज्य सरकार के बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण गुरुवार से यहां शुरू हो रहा है. राज्य के वित्त व उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी सरकार को इस साल के शिखर सम्मेलन में […]

दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस सम्मिट आज से, वित्त मंत्री ने िकया दावा
कोलकाता : राज्य सरकार के बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण गुरुवार से यहां शुरू हो रहा है. राज्य के वित्त व उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी सरकार को इस साल के शिखर सम्मेलन में और अधिक निवेश की उम्मीद है. हमें नये क्षेत्रों में निवेश की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि राज्य के पास औद्योगिक पार्क के रूप में 4,400 एकड़ जमीन है और जमीन अधिग्रहण अब कोई समस्या नहीं रह गयी है.
श्री मित्रा ने कहा कि राज्य में कार्य संस्कृति में लगातार सुधार हुआ है. उन्होंने बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का विवरण दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में निवेश के प्रस्ताव आयेंगे. इस सम्मिट के माध्यम से राज्य सरकार स्मार्ट सिटी, आइटी, फाइनेंशियल हब, आधारभूत सुविधाओं के विकास, एमएसएमइ सेक्टर, पर्यटन विकास, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में निवेशकों को आमंत्रित करेगी.
इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार के बीच कई योजनाओं को लेकर समझौते किये जायेंगे और कई नयी योजनाओं की घोषणा भी इस मंच से की जायेगी.
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं. बुधवार को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे महानगर आये थे. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व ब्रिटेन की रोजगार मंत्री प्रीति पटेल यहां पहुंची हैं.
इस सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री तोफेल अहमद, ब्रिटेन की रोजगार मंत्री प्रीति पटेल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भाग लेंगे. इसके साथ-साथ उद्योग जगत से टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी, जिंदल समूह के सज्जन जिंदल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
इन्वेस्टमेंट नहीं, डी-इन्वेस्टमेंट सम्मिट
ग्लोबल सम्मिट पर माकपा व भाजपा ने कसा तंज, कहा
35 चाय बागान हैं बंद और रोजगार बैंक खस्ताहाल
नहीं हो रहा कोई निवेश
कोलकाता : कोलकाता में आठ जनवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल बिजनेस सम्मिट को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने गुरुवार को माकपा राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह इंवेस्टमेंट सम्मिट नहीं, बल्कि डी-इंवेस्टमेंट सम्मिट है.
दो दिवसीय सम्मिट के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उद्योगपति उपस्थित रहेंगे. डॉ मिश्रा ने कहा कि राज्य के 35 चाय बागान बंद हैं. राज्य के रोजगार बैंक की हालत खराब है. राज्य सरकार मार्केटिंग हब और इंडस्ट्रियल हब की बात कर रही है, लेकिन वास्तव में कुछ भी नहीं हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में जो भी काम हुए हैं, सब वाम मोरचा के शासनकाल में हुए हैं.
वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान कोई निवेश नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सालबनी में जिंदल द्वारा सीमेंट का कारखाना लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शासन में हुआ था और पहले बिजली परियोजना व इस्पात उद्योग लगाये जाने की बात थी, लेकिन अब केवल सीमेंट के प्लांट लगेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि परियोजना स्थल को दीवारों से घेरा गया है, लेकिन यह भी पूर्व सरकार के समय ही हुआ है.
उन्होंने कहा कि राज्य में इंवेस्टमेंट नहीं, बल्कि डी-इंवेस्टमेंट हो रहा है. वर्तमान सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोधी दल की नेता के रूप में राज्य से उद्योगों को भगाया गया था. यहां उद्योग लगने नहीं दिया गया था और जब तक इस सरकार को सत्ता से नहीं हटाया जाता है, तब तक राज्य में कोई भी निवेश नहीं होगा.
उद्योग लगाने के नाम पर चल रहा ड्रामा : सिद्धार्थनाथ
दूसरी ओर, भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्य सरकार की निंद करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग को लाने के नाम पर केवल ड्रामा चल रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. निवेश का काेई वातावरण नहीं है. राज्य में रंगदारी और सिंडिकेट राज चल रहा है और जब तक यह चलता रहेगा. राज्य में कोई निवेश नहीं होगा.
ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के पहले राज्य सरकार ने दी डिनर पार्टी
सीएम ने फोन कर मुकुल को किया आमंत्रित
कोलकाता : राज्य सरकार ने यहां आयोजित होनेवाले ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के पहले इसमें हिस्सा लेने आनेवाले अतिथियों के लिए डीनर पार्टी का आयोजन किया. राज्य सरकार की ओर से इको पार्क में डीनर पार्टी आयोजित की गयी थी, जिसमें सभी मेहमानों के साथ सीएम ने डीनर किया.
इस डीनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसद मुकुल राय को फोन किया और डीनर पार्टी में आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री का फोन आने के बाद सांसद मुकुल राय इको पार्क पहुंचे. इस पार्टी में मुकुल राय के आमंत्रण को लेकर फिर से राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हाे गयी है. राज्य सरकार की डीनर पार्टी में इस प्रकार से मुकुल राय को आमंत्रित करना यह साबित करता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुकुल राय को प्रमुख दायित्व दिया जा सकता है. इस डीनर पार्टी में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ब्रिटेन की मंत्री प्रीति पटेल सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित थे.
डिनर पार्टी में घायल हुए अमित मित्रा
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से इको पार्क में दी गयी डिनर पार्टी में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा गिरने से घायल हो गये. उनके गिरने के बाद राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदू बसु ने उन्हें सहारा दिया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री अमित मित्रा के पैर में चोट लगी है, जिससे उनको चलने में भी तकलीफ हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें