Advertisement
कॉलेज फाउंडर को मार डालने की धमकी
हावड़ा : सुरेंद्रनाथ लाल दास बीएड कॉलेज सहित गर्ल्स हास्टल व कॉलेज फाउंडर के मकान में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद अब कॉलेज फाउंडर विष्णु पद दास को जान से मार डालने की धमकी दी गयी है. धमकी स्थानीय क्लब युवक संघ के सदस्य तन्मय नस्कर ने दी है. धमकी […]
हावड़ा : सुरेंद्रनाथ लाल दास बीएड कॉलेज सहित गर्ल्स हास्टल व कॉलेज फाउंडर के मकान में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद अब कॉलेज फाउंडर विष्णु पद दास को जान से मार डालने की धमकी दी गयी है. धमकी स्थानीय क्लब युवक संघ के सदस्य तन्मय नस्कर ने दी है. धमकी देने के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. श्री दास ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे मकान के सामने स्थानीय युवक तन्मय ने उसे व परिवार के बाकी सदस्यों को जान से मार डालने की धमकी दी है.
वहीं गुरुवार दोपहर आंशिक रूप से कॉलेज में पत्थरबाजी की गयी. पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने घटनास्थल से रवि मंडल नामक एक हमलावर को गिरफ्तार किया है. हालांकि एसीपी(उत्तर) मोहम्मद नसीम ने कहा कि नये सिरे से तोड़फोड़ की घटना नहीं हुई है. बुधवार को की गयी तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में गुरुवार दो गिरफ्तारियां आैर हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गिरफ्तार 16 आरोपियों की हुई पेशी : बुधवार गिरफ्तार 16 आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. अतिरिक्त सरकारी वकील तारागति घटक ने बताया कि सभी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. इन आरोपियों पर आइपीसी 325, 307, 379, 435, 436 सहित कई मामले दर्ज हैं.
जमीन के मालिकाना हक को लेकर बाली के निश्चिंदा थाना अंतर्गत अानंदनगर इलाके में स्थानीय क्लब व कॉलेज फाउंडर के बीच वर्षों से विवाद था. मामला हावड़ा अदालत में लंबित है. बुधवार सुबह क्लब के समर्थकों ने कॉलेज व गर्ल्स हास्टल में जमकर तोड़फोड़ की व छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement