नेताजी के संबंध में शोध करनेवाले अनुज धर की बांग्ला पुस्तक के विमोचन के मौके पर श्री राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी गुप्त फाइलों को एक बार में ही सार्वजनिक कर दिया. केंद्र सरकार एक ही बार में ऐसा क्यों नहीं कर देती.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय कर लेनी चाहिए. नेताजी के रिश्तेदार चंद्र बोस ने आरोप लगाया कि नेताजी से संबंधित गुप्त फाइलों में से कई पहले ही नष्ट की जा चुकी हैं. लेकिन हर गुप्त दस्तावेज की एक कॉपी तैयार की जाती है. आशा है कि नष्ट हुई फाइलों की भी कॉपी होगी.