कोलकाता: अलीपुर सेंट्रल जेल के स्टाफ क्वार्टर का एक हिस्सा ढहने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसमें दबने से एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोना बीबी (38) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पारुल सरदार (65) का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के समय दोनों उसी स्टाफ क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर स्थित बरामदे में खड़ीं थी. कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधक के कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अलीपुर थाने के पुलिसकर्मियों को क्वार्टर में रहनेवालों ने बताया कि सेंट्रल जेल स्टाफ क्वार्टर में मौजूद एक जजर्र मकान की तीसरी मंजिल का हिस्सा गुरुवार रात आठ बजे अचानक ढह गया.
इसमें पांच से ज्यादा लोग दब गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोना के मौत की पुष्टि कर दी, जबकि पारूल गंभीर रुप से घायल है. घटना के बाद क्वार्टर में रहनेवाले लोगों ने पुलिस को घेर कर काफी रोष प्रकट किया.