27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग के धंधे पर कसा शिकंजा

कोलकाता. पहले कोलकाता शहर को मनी लॉन्ड्रिंग का गढ़ कहा जाता था, लेकिन आयकर व प्रवर्तन विभाग के कुछ कानून में बदलाव होने के बाद यहां सरकार मनी लॉन्ड्रिंग के धंधे पर शिकंजा कसने में सफल हो पायी है. 1990 के दशक के मध्य में जब देश की सबसे तेजी से बढ़ रही फाइनेंस कंपनी […]

कोलकाता. पहले कोलकाता शहर को मनी लॉन्ड्रिंग का गढ़ कहा जाता था, लेकिन आयकर व प्रवर्तन विभाग के कुछ कानून में बदलाव होने के बाद यहां सरकार मनी लॉन्ड्रिंग के धंधे पर शिकंजा कसने में सफल हो पायी है. 1990 के दशक के मध्य में जब देश की सबसे तेजी से बढ़ रही फाइनेंस कंपनी सीआरबी धराशाई हुई, तब लोगों को कोलकाता की बेतहाशा रफ्तार से बढ़ती फाइनेंस कंपनियों के बारे में पता चला. यह जानकारी दिलचस्प थी, क्योंकि समय के साथ इस शहर में बिजनेस एक्टिविटी कम हो गयी है. हर साल यहां हजारों कंपनियां खोली जाती थीं, जिनमें कइयों के तार आपस में जुड़े होते थे.

इन कंपनियों को काला धन छिपाने के लिए बनाया जाता था. दशकों तक यह खेल चलता रहा. हाल के वर्षों में कानून में बदलाव और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इनफोर्समेंट एजेंसियों की कड़ी निगरानी के चलते मनी लॉन्ड्रिंग आसान नहीं रह गयी है.

हालिया रिकॉर्ड्स बताते हैं कि कोलकाता में नयी कंपनियों की संख्या घट रही है. 2013-14 में यहां रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास 2,990 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनकी संख्या 2012-13 में 16,000 थी. केंद्र की इनफोर्समेंट एजेंसियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में काले धन पर बनी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) की कोलकाता में मीटिंग हुई. एक सूत्र ने बताया कि इसने वित्त मंत्रालय को इन एजेंसियों की सफलता पर एक रिपोर्ट सौंपी है.

उन्होंने कहा कि एसआइटी ने शहर के 15 बिजनेस हाउसों के ट्रांजेक्शन की जांच भी शुरू की है. कोलकाता से मनी लॉन्ड्रिंग करनेवालों ने कई शेल कंपनियों का जाल बनाया हुआ था, जिनका इस्तेमाल काले धन को सफेद बनाने के लिए किया जाता था. दो साल पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे 900 मामलों की जांच शुरू की थी. इस तरह की कंपनियों पर सरकारी एजेंसियों की सख्ती के चलते अब नयी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कम हो गया है. एसआइटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो साल में कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में कमी क्यों आयी. किसी राज्य में कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में एक पैटर्न होता है और हम नयी कंपनियों की संख्या पर नजर रखते हैं. इनसे पता चलता है कि अपराध से कमाया गया पैसा छिपाने या टैक्स से बचने के लिए किस तरह से नयी कंपनियां बनायी जा रही हैं. एक इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया कि कोलकाता की शेल कंपनियों का इस्तेमाल देश भर के लोग टैक्स से बचने के लिए करते थे.

आरओसी कोलकाता के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है और उनकी जांच चल रही है. 2009 में स्कैम में फंसे सारदा ग्रुप की 144 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन आरओसी कोलकाता में शनिवार और रविवार के दिन हुआ था. एक प्रॉविडेंट फंड स्कैम की जांच में पता चलता कि कोलकाता से फंड भेजने के लिए 10 फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें