24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस व नये वर्ष की तैयारी: चप्पे-चप्पे पर होगी नजरदारी

कोलकाता : 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन महानगर समेत पार्क स्ट्रीट इलाके में कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं, महानगर के सभी बड़े मॉल, मार्केट प्लेस, सिनेमा हॉल, क्लब, रेस्तरां के अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस की निगरानी रहेगी. कोलकाता पुलिस […]

कोलकाता : 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन महानगर समेत पार्क स्ट्रीट इलाके में कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं, महानगर के सभी बड़े मॉल, मार्केट प्लेस, सिनेमा हॉल, क्लब, रेस्तरां के अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस की निगरानी रहेगी. कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि पार्क स्ट्रीट में 24 दिसंबर को शाम छह बजे से ही कोलकाता पुलिस की निगरानी रहेगी.
पार्क स्ट्रीट से लेकर वूड स्ट्रीट तक 25 दिसंबर को शाम चार बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही इस वर्ष भी बंद रखी गयी है. इसके अलावा पार्क स्ट्रीट की तरफ आने वाली अन्य सड़कों पर भी इस समय आवाजाही बंद रखी गयी है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे पार्क स्ट्रीट को पांच भाग में विभक्त किया गया है. जहां पांच डीसी की तैनाती रहेगी. इसके अलावा एक ज्वायंट सीपी के नेतृत्व में इसकी तैनाती रहेगी. पूरे पार्क स्ट्रीट इलाके में ड्रोन से भी निगरानी रखने का फैसला लिया गया है.

उन्हों‍ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कुल 11 वाच टावर बनाये गये हैं. इसके अलावा छह क्वीक रेस्पांस टीम, 20 मोटर साइकल पेट्रोलिंग टीम के अलावा 15 पुलिस एसिस्टेंस बूथ भी बनाये गये हैं. इस दिन पार्क स्ट्रीट में आने वाले के लिए टेरिटेरियल आर्मी ग्राउंड में गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था की गयी है. मनचलों पर निगरानी के लिए पूरे महानगर में 80 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. इसके अलावा व्हीकल जांच टीम भी महानगर में घूम कर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें