27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटक ने गृह सचिव से हस्तक्षेप की मांग की

कोलकाता. टैक्सी ड्राइवर कुशेश्वर पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय पर पुलिस के अत्याचार, गिरफ्तारी की सूचना परिवार वालों को नहीं देने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने राज्य के गृह सचिव […]

कोलकाता. टैक्सी ड्राइवर कुशेश्वर पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय पर पुलिस के अत्याचार, गिरफ्तारी की सूचना परिवार वालों को नहीं देने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को पत्र लिखा है.

इसके साथ ही टैक्सी संगठन ने टैक्सी चालक को न्याय दिलाने की मांग पर 28 दिसंबर को विधाननगर कमीश्नरेट के घेराव की धमकी देते हुए टैक्सी चालकों से टैक्सी बंद कर अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. इस दिन दोपहर एक बजे बेलियाघाटा सीआइटी मोड़ पर टैक्सी चालक एकत्रित होंगे और विधाननगर कमीश्नरेट के लिए जुलूस के रूप में जायेंगे. गृह सचिव को लिखे पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 21 नवंबर को टैक्सी ड्राइवर के लापता होने के बाद उनकी पत्नी गीता देवी ने 22 नवंबर को साउथ पोर्ट थाना में मामला दायर किया था.

यूनियन द्वारा तीन बार कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा गया था. उक्त टैक्सी ड्राइवर का परिवार आशंकित था कि उनका अपहरण या हत्या तो नहीं कर दी गयी है, लेकिन 14 दिसंबर को टैक्सी चालक जेल से बेल पर वापस आये. उक्त टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर 25 दिनों तक पुलिस अधिकारियों ने उसके परिवार को अंधकार में रखा, जबकि परिवार के सदस्यों ने साउथ पोर्ट थाने में शिकायत कर रखी थी. यह पूरी तरह से अमानवीय है तथा कानून के नियमों का उल्लंघन हैं.

इस गैरकानूनी कार्य में बागुइहाटी थाने के थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस मामले में गृह सचिव हस्तक्षेप करें तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दे. यदि राज्य सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है, तो वे लोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें