22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल ट्रेन में महिला का शव

कोलकाता : नामखाना-सियालदह लोकल ट्रेन की वेंडर बोगी में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव को प्लॉस्टिक की थैली में लपेट कर सब्जी रखी जानेवाली बांस की बड़ी टोकरी में रखा गया था. सियालदह जीआरपी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया […]

कोलकाता : नामखाना-सियालदह लोकल ट्रेन की वेंडर बोगी में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव को प्लॉस्टिक की थैली में लपेट कर सब्जी रखी जानेवाली बांस की बड़ी टोकरी में रखा गया था. सियालदह जीआरपी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सियालदह रेल मंडल जीआरपी के अधीक्षक देवाशीष बेज ने बताया कि मृत महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी. पहली नजर में यह हत्या का केश लगता है. हमने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर 12 बजे नामखाना-सियालदह लोकल ट्रेन सोनारपुर स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों ने ट्रेन की वेंडर बोगी में एक लावारिस टोकरी होने की सूचना रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस को दी. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी ट्रेन की बोगी में पहुंचे.
टोकरी खोलने पर उसमें महिला का शव मिला. उसकी नाक और मुंह से खून निकलने के निशान थे. ट्रेन के सियालदह स्टेशन पर पहुंचने के बाद शव को उतारा गया. जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें