Advertisement
तय समय सीमा के पहले तैयार होगा स्काई वॉक
कोलकाता : दक्षिणेश्वर में स्काई वॉक योजना को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार पीछे हटनेवाली नहीं है. इसे तय समय सीमा के अंदर तैयार किया जायेगा. ऐसा ही दावा शनिवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 माह की बजाय स्काई वॉक योजना को 12 […]
कोलकाता : दक्षिणेश्वर में स्काई वॉक योजना को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार पीछे हटनेवाली नहीं है. इसे तय समय सीमा के अंदर तैयार किया जायेगा. ऐसा ही दावा शनिवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 माह की बजाय स्काई वॉक योजना को 12 महीने के अंदर पूरा करना चाहती है.
इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि उन्होंने स्काई वॉक को लेकर हो रहे प्रदर्शन के पीछे विरोधी पार्टियों की साजिश बतायी. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों का सह पाकर दुकानदार यहां प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इस प्रदर्शन को सफल नहीं होने देगी. शुक्रवार की रात को पुलिस ने वहां से दुकानदारों को हटाने के लिए अभियान चलाया. गौरतलब है कि दक्षिणेश्वर मंदिर के सामने वाले रास्ते रानी रासमणि रोड पर लोहा का बैरिकेड लगा दिया है और दर्शनार्थियों के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है.
इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि राज्य सरकार कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले का सम्मान करती है और अदालत के निर्देश पालन करते हुए यह कदम उठाया गया है. अगर दुकानदार राज्य सरकार द्वारा बनाये गये वैकल्पिक स्थान पर नहीं जाते हैं तो इससे उनकी ही परेशानियां बढ़ेंगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं दक्षिणेश्वर मंदिर के सामने रानी रासमणि रोड पर ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए स्काई वॉक का निर्माण करने का फैसला लिया था. इससे दर्शनार्थी सीधे स्काई वॉक के माध्यम से वहां पैदल पहुंच जायेंगे. मार्च महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका शिलान्यास भी किया था, लेकिन दुकानदारों के प्रदर्शन के कारण इस योजना पर कार्य शुरू नहीं हो पाया.
राज्य सरकार योजना को क्रियान्वित करने के लिए यहां से 137 दुकानदारों को मंदिर के पीछे पुनर्वास देने की योजना बनायी है, लेकिन दुकानदार वहां जाने का तैयार नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement