जनवरी महीने से इस फिल्म की शूटिंग होगी. बंगाल के प्रमोशन के लिए 45 सेकेंड की एक व 30-30 सेकेंड की पांच विज्ञापन फिल्में बनायी जायेंगी और कुछ फिल्मों में शाहरुख के साथ टॉलीवुड अभिनेता देव भी अभिनय करेंगे. इसके लिए ओ एंड एम कंपनी के साथ तीन वर्ष का समझौता हुआ है. इसके बाद राज्य सरकार ने शाहरुख के कार्यालय में पत्र देकर फिल्म के लिए फीस के बारे में जानना चाहा था, इसके बाद शाहरुख खान के कार्यालय से राज्य को पत्र देकर सूचित किया गया है कि इस फिल्म के लिए वह मेहनताना नहीं लेंगे.
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख जब कोलकाता आयेंगे तो उनके ट्रैवेल, रहने, खाने-पीने व अन्य खर्चों का वहन राज्य सरकार करेगी. इस फिल्म में दार्जिलिंग, दुआर्स, दीघा, सुंदरवन व राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया जायेगा. हालांकि शाहरुख किसी भी शूटिंग के लिए आउटडोर नहीं जायेंगे. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा पर्यटन उद्योग के विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की गयी हैं. यहां भोजन व आधारभूत सुविधाओं के सही प्रबंधन के लिए चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही दार्जिलिंग व डुआर्स जैसे प्रमुख पर्यटन स्थानों पर होम स्टे प्रोजेक्ट को और विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इंसेंटिव भी प्रदान किया जायेगा.