24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो व कांग्रेस ने ममता पर लगाया राजनीतिक असहिष्णुता का आरोप, असहिष्णुता का प्रस्ताव पारित

कोलकाता: देश में असहिष्णुता पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को विधानसभा में नियम 185 के तहत असहिष्णुता के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वाममोरचा व एसयूसीआइ का संयुक्त सर्वदलीय प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया. भाजपा के एक मात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य ने प्रस्ताव का विरोध किया. प्रस्ताव पर हुई बहस में भाग लेते […]

कोलकाता: देश में असहिष्णुता पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को विधानसभा में नियम 185 के तहत असहिष्णुता के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वाममोरचा व एसयूसीआइ का संयुक्त सर्वदलीय प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया. भाजपा के एक मात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य ने प्रस्ताव का विरोध किया. प्रस्ताव पर हुई बहस में भाग लेते वाममोरचा व कांग्रेस के विधायकों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करने के साथ-साथ ममता बनर्जी की सरकार पर राजनीतिक असुहिष्णुता का आरोप लगाया. वहीं, सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों व विधायकों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर असहिष्णुता आरोप लगाते हुए पूर्व वाममोरचा सरकार पर निशाना साधा.
संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि भारत में सभी जाति, धर्म, वर्ण के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, मतप्रकाश व धर्म मानने की स्वाधीनता है, लेकिन एक विशेष राजनीतिक दल द्वारा भिन्न धर्म के लोगों के प्रति विद्वेष का वातावरण पैदा किया जा रहा है. असहिष्णुता व उग्रवादी क्रियाकलापों को लेकर विभाजन पैदा किया जा रहा है, जबकि केवल धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव व एकता से ही देश शक्तिशाली हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी प्रतिहिंसा व राजनीतिक विद्वेषपूर्ण वातावरण को छोड़ना होगा.
विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि धार्मिक वैमनस्य के साथ-साथ अार्थिक असहिष्णुता को भी खत्म करना होगा. आज आरएसएस का प्रचारक देश का प्रधानमंत्री है. उनकी सबसे बड़ी लड़ाई सांप्रदायिकता के खिलाफ है. संविधान के मौलिक मूल्यों पर हमले हो रहे हैं. इतिहास को विकृत किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की असहिष्णुता के खिला‍फ व राज्य सरकार की राजनीतिक अहिष्णुता के खिलाफ उन लोगों की लड़ाई चलती रहेगी, जब तक इन्हें समाप्त नहीं कर दिया जाता, वे लोग विश्राम नहीं लेंगे.
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बहस में भाग लेते हुए कहा कि हिंदू या मुसलिम होने पर गर्व नहीं है, वरन भारतीय होने पर हम लोगों को गर्व है. वे लोग उतने दी देशभक्त हैं, जितना कोई दूसरा है. कोई उन लोगों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता है. देश के नागरिकों की देशभक्ति पर सवाल उठानेवाला देशद्रोही है. उन्हें भारत से बाहर कर देना चाहिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर असहिष्णुता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विदेश की मिट्टी पर असहिष्णुता के सवाल पर देश का सिर झुक जाता है. वहीं, राज्य सरकार पर राजनीतिक असहिष्णुता बरतने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें