27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल की गिरफ्तारी में साजिश

कोलकाता: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी का मानना है कि सांसद कुणाल घोष की गिरफ्तारी के पीछे बड़ी साजिश है. चिटफंड कंपनी सारधा कांड में कथित तौर पर कई हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष द्वारा कथित तौर पर […]

कोलकाता: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी का मानना है कि सांसद कुणाल घोष की गिरफ्तारी के पीछे बड़ी साजिश है. चिटफंड कंपनी सारधा कांड में कथित तौर पर कई हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष द्वारा कथित तौर पर लगाये जाने वाले आरोपों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस घपले में केवल कुणाल ही नहीं, कई बड़े तृणमूल नेता भी शामिल हो सकते हैं. कुणाल द्वारा तृणमूल नेताओं पर उठायी गयी अंगुली व कई सवालों की जांच जरूरी है. श्री चौधरी पूर्व रेलवे की ओर से सियालदह स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. कार्यक्रम के समाप्त होने पर उन्होंने उक्त बातें संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहीं.

कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बारे में उन्होंने बताया कि पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके नेता ही तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने इसके पीछे भी तृणमूल को जिम्मेवार ठहराया. तृणमूल में शामिल होनेवाले कांग्रेसी धन के प्रलोभन, राजनीतिक प्रमोशन पाने की चाह में पार्टी छोड़ रहे हैं. तृणमूल के नेता उन्हें उकसा रहे हैं. कुछ नेता तृणमूल द्वारा प्रताड़ित होने पर ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़ चुके नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस पार्टी के बल पर वे कई बार विधायक, सांसद व पार्षद बने, उसे ही छोड़ कर भागने की ताक में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल लालच व आतंक के बल पर शासन कर रही है. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बंगाल में कांग्रेस को तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है. तृणमूल की कोई अपनी नीति है. वह हर पार्टी के लिए दरवाजे खोल कर रखी. वह किसी का भी दामन थाम सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें