Advertisement
जेसप कारखाने में चोरी
कोलकाता : दमदम के जेसप कारखाने में चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार रात अपराधियों का एक दल गाड़ी लाकर जेसप गेट 28 नंबर से अंदर घुस गये. वे कारखाने से लोहा और अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये. घटना के विरोध में कारखाने के क्षुब्ध श्रमिकों ने कारखाना […]
कोलकाता : दमदम के जेसप कारखाने में चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार रात अपराधियों का एक दल गाड़ी लाकर जेसप गेट 28 नंबर से अंदर घुस गये. वे कारखाने से लोहा और अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये. घटना के विरोध में कारखाने के क्षुब्ध श्रमिकों ने कारखाना के गेट पर प्रदर्शन किया.
उन्होंने बताया कि कारखाने के किसी भी गेट पर प्रबंधन का कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं है. पहले कुछ गेट पर ठेका के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे, लेकिन प्रबंधन की ओर से उनका वेतन देना बंद कर किये जाने के बाद वे काम छोड़ कर चले गये, फिलहाल कारखाना के किसी भी गेट पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं है. इसका फायदा अंचल के अपराधी उठा रहे हैं. शाम ढलते ही वे गाड़ी लेकर कारखाने के विभिन्न गेट के पास पहुंच जाते हैं, इसके बाद कारखाने से लोहे का स्क्रैप, मशीन और अन्य यंत्र गाड़ी में लाद कर ले जा रहे हैं. प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से कारखाने में लूट मची हुई है.
कर्मचारियों ने बताया कि जेसप प्रबंधन ने गत वर्ष कारखाने खोलने का का झूठा वादा किया था, लेकिन प्रबंधन ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. कारखाना खोलने में राज्य सरकार का भी कोई हस्तक्षेप नहीं दिख रहा है. उन्होंने जेसप प्रबंधन व प्रशासन से कारखाने में सुरक्षा का इंतजाम करने के साथ कारखाने को अविलंब खोलने की मांग की. दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामेश्वर तिवारी ने बताया कि पवन रूईया ग्रुप को कारखाना चलाने में कोई रूचि नहीं है.
राज्य सरकार के कई बड़े नेताओं ने कारखाना खुलवाने का दावा किया था, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ. कारखाने के श्रमिकों को सालों से उनका बकाया वेतन नहीं मिल रहा है, उन्हें आर्थिक तंगी में जीना पड़ रहा है. राज्य सरकार अपना कोई भी दायित्व नहीं निभा रही है. उन्होंने बताया कि पवन रूईया की निगाह कारखाने की जमीन पर है, वह कारखाना चलाने की जगह पर प्रमोटिंग करने में ज्यादा इच्छुक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement