कोलकाता: बंगाल के प्रख्यात फिल्म निर्देशक देवकी कुमार बोस की जयंती के अवसर पर नवान्न भवन में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देवकी कुमार के तसवीर पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवकी कुमार बोस की इंकलाब व कृष्ण लीला, जैसी फिल्में आज भी हमारे लिये प्रेरणादायक है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव संजय मित्र सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि देवकी कुमार ने सागर संगमे, इंकलाब, अपना घर, कृष्ण लीला, भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य, मेघदूत व सीता सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है. उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.