27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ पोर्ट थाने का घेराव, सौंपा ज्ञापन

लापता टैक्सी चालक की तलाश में पुिलस पर असफल रहने का आरोप 21 दिसंबर को दी हड़ताल की धमकी कोलकाता : लापता टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय को तलाशने में पुलिस की व्यर्थता के खिलाफ एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में टैक्सी चालक रविवार को सड़क […]

लापता टैक्सी चालक की तलाश में पुिलस पर असफल रहने का आरोप
21 दिसंबर को दी हड़ताल की धमकी
कोलकाता : लापता टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय को तलाशने में पुलिस की व्यर्थता के खिलाफ एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के नेतृत्व में टैक्सी चालक रविवार को सड़क पर उतरे. टैक्सी चालकों व उनके परिवार की महिलाओं ने साउथ पोर्ट थाना का घेराव किया.
एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव नेतृत्व में यूनियन के नेताओं मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, अवनीश शर्मा, एकराम खान, प्रवीर दास, भुवनेश्वर वर्मा, मुकेश तिवारी व दिनेश यादव के प्रतिनिधिमंडल ने एसिसेंट कमीशन ऑफ पुलिस (पोर्ट) बोद्यान राय को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर साउथ पोर्ट थाना के ओसी अजीमुल मल्लिक भी उपस्थित थे.
टैक्सी संगठनों ने लापता टैक्सी चालक को नहीं खोज पाने की स्थिति में 21 दिसंबर को एक दिवसीय टैक्सी हड़ताल की धमकी दी है. रविवार को फैंसी मार्केट व पेट्रोल पंप के संयोग स्थल से टैक्सी चालकों को जुलूस निकला. यह जुलूस खिदिरपुर ट्राम डिपो होते हुए साउथ पोर्ट थाना के पास पहुंचा. लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लापता टैक्सी चालक को खोजने का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह मानवता का सवाल है. वह व उनका संगठन लापता टैक्सी चालक के परिवार के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि लापता टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय 21 नवंबर से लापता है. 22 नवंबर को साउथ पोर्ट थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि वे 21 दिसंबर को 24 घंटे के टैक्सी हड़ताल के साथ-साथ कानूनी पहलु पर भी विचार कर रहे हैं.
कानूनविदों से विचार-विमर्श किया गया है. यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो उच्च न्यायालय में पुलिस के खिलाफ मामला दायर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है तथा आशंका है कि उक्त टैक्सी ड्राइवर की साजिश की तहत हत्या कर दी गयी है.
लोकअदालत से समस्या समाधान सराहनीय : श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उन लोगों की मांग पर बैंकशॉल कोर्ट में राष्ट्रीय लोकअदालत के माध्यम से टैक्सी चालकों के लंबित मामले की समाधान की प्रक्रिया शुरू हुई है. सरकार का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है तथा उनलोगों की मांगें माननी शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा की डीसी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया है कि दूसरे इलाके में भी लोक अदालत के माध्यम से लंबित मामले का निपटारा किया जायेगा और इसकी सूचना एक सप्ताह पहले दे दी जायेगी. यह प्रक्रिया दूसरी जगहों पर भी दोहरायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें