27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबीर डांवर ज्वेलर्स को कंज्यूमर च्वाइस अवॉर्ड

कोलकाता : आभूषण निर्माता कंपनी महाबीर डांवर ज्वेलर्स (एमडीजे) जिसके शोरूम सिटी सेंटर एवं बड़ाबाजार को कंज्यूमर च्वाइस अवॉर्ड 2015 प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित सोनार संसार प्रदर्शनी में प्रदान किया गया है. चार से सात दिसंबर तक चली इस प्रदर्शनी में 45 प्रमुख आभूषण निर्माताओं ने […]

कोलकाता : आभूषण निर्माता कंपनी महाबीर डांवर ज्वेलर्स (एमडीजे) जिसके शोरूम सिटी सेंटर एवं बड़ाबाजार को कंज्यूमर च्वाइस अवॉर्ड 2015 प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित सोनार संसार प्रदर्शनी में प्रदान किया गया है. चार से सात दिसंबर तक चली इस प्रदर्शनी में 45 प्रमुख आभूषण निर्माताओं ने भाग लिया. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.

सोनार संसार प्रदर्शनी में एमडीजे की ओर से अरविंद डांवर एवं अमित डांवर ने इसे ग्रहण किया. इन्होंने यहां नवीनतम डायमंड और गोल्ड ब्राइडल ज्वेलर्स कलेक्शन परताज़ कलेक्शन पेश किया. उल्लेखनीय है कि एमडीजे कोलकाता की प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनी है. विजय डांवर एवं संदीप डांवर ने बताया की कंपनी ने सोनार संसार प्रदर्शनी के लिए पूरा कलेक्शन खासतौर से डिज़ाइन किया था.

एमडीजे सोना, हीरा, जड़ाऊ और पोलकी ज्वेलरी की थोक और खुदरा निर्माता एवं बिक्रयकर्ता कंपनी है. कंपनी देशभर के प्रसिद्ध प्रदर्शनियों में अपने उत्पादों को प्रस्तुत करती है. कोलकाता के साथ दिल्ली में भी कंपनी के शोरूम हैं. एमडीजे को कई और भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें