27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश भाजपा में बड़ा फेरबदल, दिलीप घोष बनाये गये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद से राहुल सिन्हा को हटाकर उनकी जगह दिलीप घोष को अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल सिन्हा अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव होंगे. दिलीप घोष अब तक प्रदेश के महासचिव थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी […]

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद से राहुल सिन्हा को हटाकर उनकी जगह दिलीप घोष को अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल सिन्हा अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव होंगे. दिलीप घोष अब तक प्रदेश के महासचिव थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है.

श्री शाह के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने यह विज्ञप्ति जारी की. दिलीप घोष केवल एक वर्ष पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा में शामिल होने से पहले श्री घोष राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ के प्रचारक के तौर पर काम कर रहे थे‍. वह वर्ष 1985 से आरएसएस प्रचारक के तौर पर कार्यरत थे.

श्री घोष को आरएसएस में पूर्व में बेहला, सॉल्टलेक और फिर अंडमान निकोबार का भी दायित्व दिया गया था. वहां उन्होंने विभाग प्रचारक के तौर पर अपनी भूमिका बखूबी निभायी. वर्ष 2007-08 में वापस कोलकाता आये. कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने आरएसएस की विभिन्न इकाइयों का दायित्व संभाला. उन्होंने हिंदू जागरण मंच के संगठन महामंत्री के तौर पर भी कार्य किया है. श्री घोष पश्चिम मेदिनीपुर के झाड़ग्राम के रहनेवाले हैं. उनके परिवार का हमेशा से ही आरएसएस के साथ जुड़ाव रहा है. उन्होेंने मैकानिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. गौरतलब है कि इसी महीने में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के महानगर दौरे के बाद दिलीप घोष की बतौर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने की सहमति बनी थी. दक्षिण बंगाल के आरएसएस के प्रांत प्रचारक विद्युत मुखर्जी की श्री भागवत के साथ बैठक के बाद दिलीप घोष के नाम की सिफारिश अमित शाह को भेजी गयी.
सभी को साथ लेकर चलना ही लक्ष्य : घोष
अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दिलीप घोष ने प्रभात खबर को बताया कि उनका लक्ष्य सभी लोगों को एक साथ लेकर लेकर चुनाव जीतना है. अपनी टीम बनाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उनका कहना था कि यहां सभी अपने हैं. पराया कोई नहीं. सभी को साथ लेकर ही चलना है. पार्टी उनके साथ है. उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें