28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता के प्याज व्यापारी से 6.70 करोड़ की ठगी

बांग्लादेश में प्याज बेच कर ज्यादा रुपये कमाने का दिया था लालच पहले वर्ष व्यापार करने व बकाया रकम अदा करने के बाद दूसरे वर्ष लगाया 6.70 करोड़ का चूना पोस्ता थाने में पीड़ित व्यापारी के शिकायत दर्ज कराने पर आरोपी उत्तर 24 परगना के हाबरा से हुआ गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी इसके पहले एक बैंक […]

बांग्लादेश में प्याज बेच कर ज्यादा रुपये कमाने का दिया था लालच
पहले वर्ष व्यापार करने व बकाया रकम अदा करने के बाद दूसरे वर्ष लगाया 6.70 करोड़ का चूना
पोस्ता थाने में पीड़ित व्यापारी के शिकायत दर्ज कराने पर आरोपी उत्तर 24 परगना के हाबरा से हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी इसके पहले एक बैंक को लगा चुका है 42 करोड़ का चूना
कोलकाता. बांग्लादेश प्याज भेज कर ज्यादा रुपये आय होने का लालच देकर पोस्ता इलाके के एक व्यापारी से छह करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पोस्ता थाने की पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पूर्णेंदु दास उर्फ खोकन है. उसे उत्तर 24 परगना के हाबरा से पोस्ता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करनेवाले पीड़ित व्यापारी का नाम अजय साह है.
वह पोस्ता इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में प्याज के व्यापारी हैं. इधर प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपी इसके पहले एक बैंक को 42 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. उस मामले की जांच सीबीआइ की टीम कर रही है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित व्यापारी अजय साह ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात वर्ष 2009 में हाबरा के निवासी पूर्णेंदु दास के साथ हुई थी. इस दौरान उसने उसे बांग्लादेश में प्याज बेचने पर दोगुना मुनाफा होने का लालच दिया. साथ में यह भी कहा कि हाबरा तक लॉरी से प्याज पहुंचा देने पर वह बांग्लादेश में सीमा पार व्यापारियों तक प्याज पहुंचा देंगे. दोनों में समझौता होने के बाद पीड़ित व्यापारी ने वर्ष 2009 से पूर्णेंदु के साथ व्यापार शुरू किया. इसके बाद एक वर्ष तक दोनों के बीच सही से व्यापार हुआ और काफी अच्छा मुनाफा भी हुआ.
2011 का बकाया 6.70 करोड़ रुपये 2015 तक नहीं मिला
पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पहले वर्ष दोनों के बीच अच्छा व्यापार हुआ. काफी ज्यादा लाभ भी इस व्यापार से दोनों को हुआ. लेकिन वर्ष 2011 में पूर्णेंदु के पास उसका छह करोड़ 70 लाख रुपये बकाया रह गया. इसके बाद से उसने कई बार पूर्णेंदु से रुपये मांगे, लेकिन बांग्लादेशी व्यापारियों से रुपये नहीं मिलने का कारण दिखा कर पूर्णेंदु ने उसके रुपये वापस नहीं किये. इस तरह से लगातार चार वर्ष तक रुपये नहीं मिलने के बाद वर्ष 2015 के जनवरी महीने में उसने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी.
हाबरा से आरोपी दबोचा गया
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अजय से शिकायत मिलने के बाद जांच में उतरी पुलिस की टीम बॉर्डर इलाके में गयी और वहां जांच में देखा कि सच में वर्ष 2009 में इन प्याज को बांग्लादेश समय-समय पर भेजा गया है. इसके बाद इसकी जांच करने के बाद उत्तर 24 परगना के हाबरा में स्थित पूर्णेंदु के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि इसके पहले वह एक बैंक से भी 42 करोड़ रुपये लोन उठा कर उसे नहीं चुकाया है. बैंक की तरफ से सीबीआइ में इसकी शिकायत दर्ज कराने के बाद सीबीआइ भी इस आरोपी की तलाश में थी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद उससे ठगी के रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें