कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में एक कचरे के गोदाम में अचानक आग लग गयी. घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने पर तीन इंजनों के साथ वहां पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गये.
स्थानीय लोगों ने बताया कि छह मंजिली इमारत के पहले तल्ले के एक कमरे में विभिन्न तरह के कचरे का सामान मौजूद था. गुरुवार सुबह 5.45 के करीब अचानक उस कमरे के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. जिसके बाद इसकी खबर दमकल विभाग को देने पर बेनियापुकुर थाने के अलावा दमकल विभाग के कर्मियों ने वहां पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के ायल होने की सूचना नहीं है.
लोगों का कहना है कि इस जगह में कचरा रखने और चूनने का काम होता था. जिसके कारण तड़के सुबह कोई कमरे में मौजूद नहीं था. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.