24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में असहिष्णुता पर चर्चा का प्रस्ताव

कोलकाता. एसयूसीआइ के विधायक तरुणकांति नस्कर ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा का प्रस्ताव दिया. सोमवार को विधानसभा के 11 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री नस्कर ने यह प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि […]

कोलकाता. एसयूसीआइ के विधायक तरुणकांति नस्कर ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा का प्रस्ताव दिया. सोमवार को विधानसभा के 11 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री नस्कर ने यह प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा हो चुकी है. इस मसले पर विधानसभा में भी चर्चा होनी चाहिए. भाजपा के विधायक शमिक भट्टाचार्य व कांग्रेस के विधायक असीत मित्रा ने प्रस्ताव का समर्थन करने पर सहमति जतायी.

शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा विधानसभा में इस मुद्दे पर आलोचना के लिए तैयार है. यह केवल वोट बैंक की राजनीति है. वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि 11 दिसंबर को दोपहर विधानसभा के बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. उस बैठक में इस प्रस्ताव पर आलोचना के लेकर विचार-विमर्श होगा. उसमें यह तय किया जायेगा कि चर्चा कब और किस दिन होगी.

सोमवार को सर्वदलीय बैठक में संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय, कांग्रेस विधायक दल नेता मोहम्मद सोहराब, असित मित्रा, माकपा विधायक अनीसुर रहमान, वामो विधायक प्रबोधचंद्र सिन्हा, रज्जाक मोल्ला, भाजपा विधायक शमिक भट्टाचार्य व एसयूसीआइ विधायक तरुणकांति नस्कर उपस्थित थे.

विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और माकपा नेता हासिम अब्दुल हलीम की स्मृति में विधानसभा के अंदर शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. अन्य दिवगंत हस्तियों सहित उन्हें भी श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी. इस शोक सभा में दिवगंत हलीम की पत्नी को भी आमंत्रित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस अवसर पर उपस्थित रहने की संभावना है.
सत्र के दौरान पेश किये जायेंगे कई विधेयक
इस सत्र में कई विधेयकों के सदन में रखे जाने की संभावना है. विधेयकों में : वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बिल, 2015, ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी बिल 2015, वेस्ट बंगाल एडवोकेट वेलफेयर फंड एमेंडमेंट बिल, 2015, वेस्ट बंगाल एडवोकेट कॉरपोरेशन एमेंडमेंट बिल, 2015 प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें