27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी को ट्रेन में छोड़ उतर गया बाप!

कोलकाता. मैं नहीं जानती, मेरे पापा मुझे ट्रेन में छोड़ कर क्यों चले गये. उन्होंने कहा था कि तू ट्रेन में बैठ, मैं आ रहा हूं. इस बीच ट्रेन चल दी. मैं रो रही थी, लेकिन किसी ने ट्रेन नहीं रोकी. ट्रेन चलती-रुकती रही, लेकिन मैं पापा के इंतजार में वहीं बैठी रही, जहां उन्होंने […]

कोलकाता. मैं नहीं जानती, मेरे पापा मुझे ट्रेन में छोड़ कर क्यों चले गये. उन्होंने कहा था कि तू ट्रेन में बैठ, मैं आ रहा हूं. इस बीच ट्रेन चल दी. मैं रो रही थी, लेकिन किसी ने ट्रेन नहीं रोकी. ट्रेन चलती-रुकती रही, लेकिन मैं पापा के इंतजार में वहीं बैठी रही, जहां उन्होंने मुझे बैठाया था. मुझे विश्वास था कि वह आयेंगे, लेकिन पापा नहीं आये. ट्रेन यहां (हावड़ा स्टेशन) आकर रुकी, तो मुझे लगा कि पापा आयेंगे, लेकिन वह अब तक नहीं आये.

इस दर्द भरी कहानी को सुनाते हुए कानपुर की रहनेवाली 12 साल की चांदनी खातून की आखें छलछला गयीं. 30 जनवरी को वह नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने अपनी दर्द भरी कहानी हावड़ा चाइल्ड लाइन कर्मियों को बतायी. चाइल्ड लाइन कर्मियों ने चांदनी को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर लावारिस घूमते हुए पाया था. उन्होंने इसकी जानकारी हावड़ा रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस को दी. हावड़ा जीआरपी में मामला दर्ज करने के बाद लड़की को हावड़ा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. फिलहाल चांदनी हावड़ा के लिलुआ स्थित महिला होम में है.

चाइल्ड लाइन हावड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, चांदनी कानपुर रेलवे स्टेशन इलाके के शुक्लागंज की रहनेवाली है. वह स्टेशन इलाके में अपने पिता और दादी के साथ रहती थी, जबकि मां अफसाना बेगम पिता से तलाक के बाद अलग रहती है. चांदनी का कहना है कि मां के जाने के बाद पिता उसे काफी मारता था, लेकिन दादी उसे प्यार करती थी. चांदनी ने यह भी बताया कि उसके पिता उससे गलत काम करने को भी कहता था. हावड़ा रेलवे चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर आदिति दास ने बताया कि चांदनी खातून जब हमें मिली, तो वह काफी ड़री-सहमी थी. वह अपने पापा को खोज रही थी. उसने बताया कि उसके पिता उसे काफी मारते थे. हमने कागजी कार्यवाही करने के बाद उसे लिलुआ महिला होम में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें