27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी से एजाज को आता था पैसा!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मेरठ से पकड़ाये एजाज से एसटीएफ कड़ाई से पूछताछ कर रही है़ एजाज के बैंक खातों को सील कर दिया गया है़ पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सऊदी अरब से वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से एजाज को पैसा आता था़ इसका नाम भोजपुर के […]

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मेरठ से पकड़ाये एजाज से एसटीएफ कड़ाई से पूछताछ कर रही है़ एजाज के बैंक खातों को सील कर दिया गया है़ पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सऊदी अरब से वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से एजाज को पैसा आता था़ इसका नाम भोजपुर के अजिमाबाद से जुड़ने के बाद ससुरालवालों पर भी शक की सूई चली गयी है़ ऐसा तो नहीं, सऊदी अरब में रहनेवाला शमशेर का बेटा भी इस कड़ी में शामिल तो नहीं है़ फिलहाल जांच चल रही है़.
आरा/कोलकाता: गिरफ्तार पाक जासूस एजाज से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. इस दौरान उसने बताया कि कोलकाता में फर्जी दस्तावेज बना कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खुलवाया था, जिसका एटीएम भी बरामद हुआ था. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर से एजाज को पैसा आता था. इससे सवाल खड़ा होता है कि कहीं शमशेर का लड़का भी दो साल से वहां है, वह तो नहीं भेजता है. इसका खुलासा मामले की जांच के बाद ही होगा. पाक जासूस एजाज के पास से बरामद लैपटॉप और पैन ड्राइव एसटीएफ ने जब्त कर लिया है, जिसे जांच के लिए फोरेसिंक साइंस लेबोलेट्री में भेजा गया है. जांच से यह भी पता चलेगा कि इसके संपर्क में अजिमाबाद इलाके के कौन – कौन लोग हैं.
कपड़े की फेरी की बात कह गायब हो जाता था
एजाज कपड़ा का व्यवसाय करता था. व्यवसाय के बहाने चार-पांच दिनों तक गायब रहता था. इस बीच कई तरह की सूचनाएं संग्रह कर पाकिस्तान में बैठे आकाओं को भेजता था. पांच दिन बाद जब अजिमाबाद आता, तो आसमां पूछती की तुम कहां थे, तो एजाज बताता की पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन, शमशेर के मौसेरे भाई का लड़का बाबर सहार थाने के नाढ़ी गांव का निवासी हैं. ऐसा तो नहीं की उसके संपर्क में कई और लड़के थे. जिनको वो ट्रेनिंग देने के लिए फेरी का बहाने गायब होता था़.
एजाज को राइस लेकर आया था अजिमाबाद
सबसे पहले बाबर कोलकाता से अजिमाबाद के शमशेर से मिलने आया था. फिर बाबर एक बार राइस को भी लेकर अजिमाबाद आया. राइस ने ही शादी की बात शुरू की थी. इसके बाद एक दिन राइस कोलकाता से पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंट एजाज को लेकर अजिमाबाद पहुंचा. अजिमाबाद पहुंचने के साथ कुछ दिन शमशेर के घर में रहा फिर गांव में ही एक रूम लेकर किराया पर रहने लगा. इसके बाद शमशेर ने अपने तलाकशुदा बेटी आसमां की शादी एजाज से कर दी.
स्थानीय पुलिस ने आसमां से की पूछताछ
शमशेर व उसकी बेटी आसमां पर स्थानीय पुलिस की पैनी नजर है. गुरुवार को अजिमाबाद थानेदार श्याम देव प्रसाद ने कई घंटे तक दोनों से पूछताछ की. थानेदार ने बताया कि स्थानीय पुलिस केवल उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. शमशेर और आसमां कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
शमशेर का एक बेटा है सऊदी में
शमशेर को छह लड़के व दो लड़की है. शमशेर का एक बेटा शैमुद्दीन सऊदी में दो साल से है. शमशेर ने अब तक यह बात छुपाये रखी थी. यही नहीं अपने बेटे आमिर और रिजवान को भी बरेली भेज दिया था. अब सवाल यह उठता है कि उसका एक बेटा जब सऊदी में है तो फिर वह गरीबी का क्यों रोना रो रहा है.
फांसी दो या मार दो गोली
आसमां ने कहा कि एजाज से मेरा कोई अब रिश्ता नाता नहीं है. उसने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी़ अब उसे फांसी दे दो या उसे गोली मार दो मेरा उससे अब कोई रिश्ता नाता नहीं है.
कुछ तो छुपा रहा शमशेर
कैमरे के सामने शमशेर खुद को अंजान बता कर बाबर द्वारा धोखा देने की बात कह रहा है. अगर बाबर ने उसे सही में धोखा दिया है, तो ऐसी क्या बात आयी कि शादी के पहले ही बेटे को विदेश भेजने के नाम पर गांव के ही चेनारी साव से पैसा मांगने चला गया. शमशेर बार-बार बात बदल रहा है.
शमशेर ने बताया कि एजाज के बिजनेस के लिए 40 हजार रुपया सूद पर लिया था, लेकिन हकीकत है कि बाबर के आने के बाद ही बेटे का वीजा दिखा कर 40 हजार रुपया लिया था. फिर शमशेर एजाज के लिए पैसा लेने की बात क्यों कह रहा है. ऐसा तो नहीं कोई चीज छुपाने की शमशेर कोशिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें