Advertisement
सारधा घोटाला : पांच घंटे तक हुई पूछताछ, आखिरकार सीबीआइ दफ्तर पहुंचे शंकुदेव पंडा
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में संलिप्त पाये जाने के बाद सीबीआइ के बुलावे पर कई बार टाल के बाद अंतत: बुधवार सुबह तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. सुबह नौ बजे ही वह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की. वहां सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 […]
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में संलिप्त पाये जाने के बाद सीबीआइ के बुलावे पर कई बार टाल के बाद अंतत: बुधवार सुबह तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. सुबह नौ बजे ही वह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की.
वहां सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक सीबीआइ के अधिकारियों ने लगातार उनसे कई तरह के सवाल किये. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार शंकुदेव ने इनमें से उनके कुछ सवालों का जवाब दिया, जबकि कुछ के दबाव में याद नहीं और पता नहीं कहकर टाल गये. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार शुरुआत में शंकुदेव से सीबीआइ दफ्तर के दूसरे तल्ले में पूछताछ हुई.
इसके बाद उन्हें तीसरे तल्ले में ले जाया गया. वहां उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे तक सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सारधा मामले में लाभान्वित होने का सबूत दिखाकर उससे पूछताछ की. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि सारधा के अकाउंट से समय-समय पर शंकुदेव के अकाउंट में मोटी रकम क्यों जाती थी. वह सारधा के चैनल में ऐसे किस पद पर थे और ऐसा क्या काम करते थे, जिसके लिए उन्हें इतनी मोटी रकम दी जाती थी. इन सब सवालों का जवाब शंकुदेव से लेने के बाद उनसे कागजात दिखाकर भी पूछताछ की गयी. इसके बाद दोपहर 3.50 बजे शंकुदेव पंडा सीबीआइ दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकले. बताया जा रहा है कि जिन सवालों के जवाब शंकु ने सीबीआइ अधिकारियों को दिये हैं, उनसे उस सिलसिले में कुछ जरूरी कागजात की मांग की गयी है. जल्द शंकुदेव को इन कागजात के साथ सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया है.
सीबीआइ अधिकारियों का आरोप था कि सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के चैनल में काम करने के बदले शंकुदेव उनसे 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह बतौर तनख्वाह लेते थे. इसके अलावा खुद मिडलैंड पार्क जाकर सारधा दफ्तर से वाउचर पर एक से दो लाख रुपये सप्ताह व महीने में लेते थे. इस पर शंकुदेव ने कहा कि चैनल में काम करने के बदले वे रुपये लेते थे, लेकिन आज तक वह मिडलैंड पार्क नहीं गये, तो वाउचर से लाखों रुपये नगदी लेने का सवाल ही नहीं उठता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement