कोलकाता: जेसप प्रबंधन ने कुछ बाहरी लोगों पर ऑर्डर का सामान फैक्टरी से बाहर न निकालने देने का आरोप लगाया है. प्रबंधन के मुताबिक दमदम के जेसोर रोड स्थित कारखाने में शनिवार को दो ट्रक ऑर्डर का सामान लेकर निकल रहे थे.
गेट बंद करने का आरोप
ये ऑर्डर हल्दिया डक कंप्लेक्स व पोर्ट ब्लेयर के मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए थे. हालांकि 28 नंबर गेट के पास कुछ लोगों ने गेट बंद कर दिया और ट्रक को बाहर नहीं निकलने दिया.
आंतरिक मामला : पुलिस
प्रबंधन के अनुसार वे लोग ऑर्डर के सामान को प्रबंधन द्वारा फैक्ट्ररी का सामान बाहर निकालने की प्रक्रिया करार दे रहे थे. जब उन्हें ऑर्डर के दस्तावेज दिखाये गये, तब भी उन्होंने ट्रकों को निकलने नहीं दिया. प्रबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि इसकी शिकायत जब दमदम थाने में की गयी, तब पुलिस से उन्हें एसएमएस के जरिये जवाब भेजा कि यह कंपनी का आंतरिक मामला है और वह खुद ही उसे सुलझाये.
यूनियनों ने किया खंडनहालांकि यूनियनों ने प्रबंधन के इस आरोप का खंडन किया है. उनका कहना है कि कंपनी की ओर से हमेशा ही सामान बाहर निकाला जा रहा है. एंबुलेंस की आड़ में सामान को रोज रात बाहर निकाला जाता है. ट्रकों को रोकने वाले यूनियन के लोग नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ मजदूर व स्थानीय लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.