28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से फिर चलेगी ट्वाय ट्रेन

सिलीगुड़ी. न्यू जलपाईगुड़ी तथा दार्जिलंग के बीच बुधवार से एक बार फिर से ट्वाय ट्रेन की सेवा शुरू हो रही है. तीनधरिया के निकट पगलाझोड़ा में भूस्खलन की वजह से रेलवे पटरियों के धंस जाने की वजह से काफी दिनों से इस रूट पर ट्वाय ट्रेन की आवाजाही बंद थी. पगलाझोड़ा में क्षतिग्रस्त रेल पटरियों […]

सिलीगुड़ी. न्यू जलपाईगुड़ी तथा दार्जिलंग के बीच बुधवार से एक बार फिर से ट्वाय ट्रेन की सेवा शुरू हो रही है. तीनधरिया के निकट पगलाझोड़ा में भूस्खलन की वजह से रेलवे पटरियों के धंस जाने की वजह से काफी दिनों से इस रूट पर ट्वाय ट्रेन की आवाजाही बंद थी. पगलाझोड़ा में क्षतिग्रस्त रेल पटरियों की मरम्मती का काम पूरा हो गया है.

आज पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक मोहम्मद जमशेद ने रेलवे पटरियों का जायजा लेने के बाद फिर से ट्वाय ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की. मोहम्मद जमशेद मंगलवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे. यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त रेल पटरियों की मरम्मत का काम काफी पहले पूरा किया जा चुका है. रेल पटरियों की जांच करने के बाद इस रूट पर फिर से ट्वाय ट्रेन की सेवा शुरू की जा रही है. मोहम्मद जमशेद रेलवे अधिकारियों को साथ लेकर तीनधरिया के लिए रवाना हो गये. इस बीच, रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्वाय ट्रेन सुबह 8.45 बजे दार्जिलिंग के लिए रवाना होगी.

चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी के बीच फिर चले रेल
जलपाईगुड़ी. भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छे रिश्तों को देखते हुए भारत-बांग्लादेश के बीच फिर से चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल यातायात शुरू करने की मांग दोनों देशों के नागरिकों की ओर से की गयी है.
भारत बांग्लादेश सीमांत के हल्दीबाड़ी के डांगापाड़ा सीमांत के एक तरफ बांग्लादेश की चिलाहाटी व्यवसायी समिती के सदस्यों ने और भारत की ओर से हल्दीबाड़ा इलाके के स्थानीय लोगों ने रेल परिसेवा दोबारा शुरू करने की मांग की.
सीमा पर बाड़ की वजह से दोनों देश के लोग एक साथ नहीं आ पाये, लेकिन उनकी मांग एक ही थी. दोनों देश के नागरिक पोस्टर-बैनर आदि लेकर एक-दूसरे की मांग का समर्थन करते हुये भारत और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखीं. बांग्लादेश प्रेस क्लब की ओर से भी इस मांग पर बैनर लगाया गया था.

बांग्लादेश स्थित छीटमहलों से भारत के नागरिकों ने जबसे अपने देश लौटना शुरू किया है, उसी दिन से दोनों देशों की सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से एक बड़ा बैनर लगाया गया था. बांग्लादेश प्रेस क्लब के सचिव मुकुल रहमान ने बताया कि जिस प्रकार पहले चिलाहाटी से हल्दीबाड़ी रेल यातायात की होती थी, फिर से उसी रेल परिसेवा की मांग की गयी है. चिलाहाटी व्यवसायी समिती के सचिव करीम तपू ने बताया कि बांग्लादेश के नागरिक फिर से भारत व बांग्लादेश के बीच इमीग्रेशन चालू करना चाहते हैं. वर्तमान में भारत व बांग्लादेश के बीच मधुर संबंध है. छीटमहल हस्तांतरण हो चुका है. ऐसे में फिर से पूर्ववत रेल परिसेवा शुरू की जाये, तो दोनों देशों के नागरिक काफी लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें