टैक्सी चालकों के लिए स्थायी पार्किंग की व्यवस्था, प्राइवेट गाड़ियों- उबेर, ओला व मेरु के लिए किराया तय करना, वेटिंग शुल्क बढ़ाने व किराया वृद्धि संबंधित निर्णय के लिए इसके पहले भी श्री बंद्योपाध्याय ने आश्वासन दिया था. वे लोग कल की बैठक मेें देखेंगे कि सरकार की ओर से क्या फैसला किया गया. उसके बाद ही हड़ताल को लेकर कोई अंतिम फैसला लेंगे.
Advertisement
टैक्सी हड़ताल : फैसला आज, परिवहन सचिव ने बुलायी बैठक
कोलकाता: बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) व सीटू समर्थित कलकत्ता टैक्सी वर्कर्स यूनियन की तीन व चार दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बुधवार को यूनियनों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में हड़ताल को लेकर अंतिम निर्णय होना है. विभिन्न मांगों के समर्थन में यूनियनों ने 48 घंटे की हड़ताल […]
कोलकाता: बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) व सीटू समर्थित कलकत्ता टैक्सी वर्कर्स यूनियन की तीन व चार दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बुधवार को यूनियनों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में हड़ताल को लेकर अंतिम निर्णय होना है. विभिन्न मांगों के समर्थन में यूनियनों ने 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था और दो दिसंबर तक सरकार को अल्टीमेटम दिया था.
सीटू समर्थित कलकत्ता टैक्सी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी व पूर्व मंत्री अनादि साहू ने बताया कि परिवहन सचिव ने बुधवार को बैठक बुलायी है. बैठक में हड़ताल के संबंध में अंतिम फैसला किया जायेगा. यदि राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वे लोग हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement