कोलकाता. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो नवजात शिशुआें की मौत की घटना ने जहां राज्य की राजनीति को गरमा दिया है, वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों के एक गुट द्वारा अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किये जाने पर घटना ने एक नया रूप धारण कर लिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना की जांच कर नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की घाेषणा की है.
इस घटना से अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों में बेहद नाराजगी है. घटना की संपूर्ण जांच एवं अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास की मांग पर शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व नर्सों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने जो कार्रवाई की है, वह ठीक नहीं है. घटना की पूरी जांच किये बगैर ही नौ लोगों को दोषी करार दे दिया गया है, जो ठीक नहीं है.
उनका आरोप है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व नर्सों का कहना है कि हम लोग भी दोनों नवजात शिशुआें की मौत की घटना से बेहद दुखी है, पर हम लोग चाहते हैं कि किसी स्वतंत्र संस्था से घटना की निष्पक्ष जांच करवायी जाये. 30 नवंबर को अस्पताल परिसर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किये जाने की संभावना है.