कोलकाता: जाली कागजात तैयार कर एक बड़ी कंपनी का चेयरमैन बता कर दो व्यापारियों से 34 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने तरुण मित्र नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात हावड़ा के पीके रॉय चौधरी सेकेंड बाइलेन से उसे दबोचा गया. पुलिस के मुताबिक, डलहौसी इलाके में स्थित एक नामी कंपनी के चेयरमैन ने शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने पुलिस से कहा कि : रंजीत मंडल और बकुल काऊ नामक दो व्यापारी उनके पास आये और एक व्यक्ति द्वारा खुद को इस कंपनी का चेयरमैन बता कर उनके कंपनी का निदेशक बनाने के एवज में उनसे 9 व 25 लाख रुपये एेंठ लिए. रुपये देने के बावजूद काफी दिन तक इस कंपनी में निदेशक का कोई पद नहीं मिलने पर दोनों खुद उनके पास पहुंचे. यहां आने पर उस व्यक्ति के बदले किसी अन्य व्यक्ति को चेयरमैन देख उन्होंने सारी बातों का खुलासा किया.
इसके बाद पूरे मामले से परदा उठा. जिसके बाद इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी. मामले की जांच करते हुए पुलिस को तरुण मित्र नामक उसी कंपनी के एक निचले पद पर तैनात व्यक्ति का इस मामले में जुड़े होने का पता चला. जिसके बाद हावड़ा स्थित उसके घर में छापेमारी की गयी. जहां पुलिस को इस कंपनी के कई नकली कागजात भी मिले. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से रुपये बरामद करने का प्रयास जारी है.