कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके के शॉर्ट स्ट्रीट में सोमवार तड़के जमीन विवाद में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जयंत घोष (22) को दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह दोनों पक्षों से गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है. उधर, मंगलवार को सभी आरोपियों को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने सभी को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
रो पड़ी ममता अग्रवाल
सुनवाई के दौरान मांटेसरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता अग्रवाल अदालत परिसर में रो पड़ी. उसका कहना था कि आत्मरक्षा में उसने हवा में फायरिंग की. लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. न्याय नहीं मिलने पर वह राष्ट्रपति के पास गुहार लगायेगी.
कुछ बड़े व्यापारियों की हो सकती है गिरफ्तारी
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि घटना की जांच खुफिया विभाग की होमिसाइड शाखा कर रही है. जिस सिक्योरिटी एजेंसी से सुरक्षाकर्मियों को जमीन पर कब्जे के मकसद से लाया गया था, उसका मालिक अरूप देबनाथ फरार है. उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस जमीन विवाद में कई बड़े व्यापारियों के नाम सामने आये हैं. उनके खिलाफ सबूत जुटाने का काम चल रहा है. पुख्ता सबूत मिलते ही उनसे पूछताछ की जायेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. श्री घोष ने कहा कि मुंबई के कुछ व्यापारियों के इस विवाद से जुड़े होने के सबूत मिले हैं. पुलिस की मानें तो 9ए शॉर्ट स्ट्रीट स्थित 17 कट्ठे के प्लॉट को खाली करा कर 21 करोड़ में एक व्यापारी को बेचे जाने की बात तय हुई थी.
इसके लिए उस व्यापारी से आठ करोड़ रुपये लिये गये थे. लेकिन तय समय में प्रॉपर्टी खाली नहीं करा पाने के कारण व्यापारी ने अपना आठ करोड़ रुपये वापस लौटाने का दवाब बनाने लगा. सोमवार की घटना इसी का परिणाम हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़े चेहरे सामने आयेंगे. उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. मंगलवार को विशेष पुलिस आयुक्त (1) सुधीर मिश्र ने घटना स्थल का दौरा किया. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल से नमूने संग्रहित किये गये.