Advertisement
डॉक्टर से मांगी 15 लाख की रंगदारी, मिल रहीं धमकियां
मालदा. मालदा मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर से बदमाशों ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पैसे नहीं देने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है. इस आशय का फोन मिलने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजमोहन घोष व उनके परिवारवालों के होश […]
मालदा. मालदा मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर से बदमाशों ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पैसे नहीं देने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है. इस आशय का फोन मिलने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजमोहन घोष व उनके परिवारवालों के होश उड़े हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को फिरौती की मांग संबंधी पहला फोन डॉक्टर घोष के पास आया. उसके बाद उन्होंने इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी. जिस मोबाइल से उन्हें फोन किया गया, उसके नंबर की जानकारी भी पुलिस को दी गयी. डॉक्टर घोष मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उन्हें लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही हैं.
इतना ही नहीं, उनके पुत्र के अपहरण की भी धमकी दी गयी है. डॉक्टर राजमोहन घोष की पत्नी मीता हालदार घोष भी मालदा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं. बदमाशों का फोन आने के बाद से वह भी परेशान हैं. दोनों डॉक्टर दंपती वर्ष 2013 से मालदा मेडिकल कॉलेज में आरएमओ के पद पर काम कर रहे हैं. दोनों को एक वर्ष नौ महीने का एक पुत्र भी है. अपने इसी बेटे की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर दंपती काफी परेशान हैं. मूल रूप से यह दंपती बर्दवान के कालना का रहनेवा है. मेडिकल कॉलेज में नौकरी करते हैं और शहर में ही किराये के एक मकान में रहते हैं. इस डॉक्टर दंपती का कहना है कि मालदा में वह लोग पिछले दो वर्षों से रह रहे हैं. किसी के साथ उनकी इतनी जान-पहचान नहीं है. शहर में कोई रिश्तेदार भी नहीं है. अचानक 15 लाख रुपये की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद वे काफी परेशान हैं. 16 नवंबर को ही पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. उसके बाद 18 नवंबर को भी इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. उसके बाद भी धमकी भरे फोन के आने का सिलसिला जारी है. घर से निकलने में भी डर लग रहा है. इस बात की जानकारी उन्होंने मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रतीप कुमार कुंडू को भी दे दी है. बदमाश कभी पुत्र के अपहरण व कभी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कॉलेज के प्रिंसिपल ने की एसपी से बात
इधर, इस घटना को लेकर मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रतीप कुमार कुंडू ने भी रोष जताया है. उन्होंने कहा है कि इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी फोन आना जारी है. बदमाश एक ही नंबर से बार-बार फोन कर रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक से भी उन्होंने बातचीत की है. इधर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का कहना है कि पुलिस गंभीरता के साथ पूरे मामले की जांच कर रही है. फोन पर धमकी देनेवालों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement