27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल राय ने कांग्रेस से बढ़ायी नजदीकियां

पंडित नेहरू के जयंती समारोह में पहुंचे कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से लगातार दूरियां बनाये रखनेवाले सांसद मुकुल राय ने कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ती जा रही है. शनिवार को प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मुकुल […]

पंडित नेहरू के जयंती समारोह में पहुंचे
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से लगातार दूरियां बनाये रखनेवाले सांसद मुकुल राय ने कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ती जा रही है. शनिवार को प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मुकुल राय के प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राजनीतिक विशेषज्ञों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि जिस प्रकार से मुकुल राय की कांग्रेस नेताओं के साथ नजदीकियां बढ़ी है, ऐसे में उनके कांग्रेस में शामिल होने या उसके साथ हाेने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है.
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं में सांसद अभिजीत मुखर्जी, इंटक के अध्यक्ष रमेन पांडेय, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में माइनोरिटी सेल के चेयरमैन खालिद इबादुल्लाह, वीरभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रबिउल इसलाम सहित अन्य उपस्थित रहे. पार्क स्ट्रीट में पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति के पास फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है, जिसका उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल राय व कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर यहां विभिन्न स्कूलों के 500 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में चंद्र रेखा पांडे, राहुल तिवारी, विद्युत पोद्दार, अतियार रहमान, तपन घोष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. वहीं, महानगर में वार्ड नंबर 44 के पार्टी कार्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस मनाया गया, इसमें 126 बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की गयी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रभात तिवारी, श्याम राणा, मोहम्मद साहिल, डोना मित्रा सहित अन्य उपस्थित रही.
बड़ाबाजार जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष गोविंद सिंह व महासचिव कुणाल चतुर्वेदी के नेतृत्व में 41 नंबर वार्ड में स्थित महर्षि लेन में जयंती समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर दीपक सिंह, विकास यादव, राजीव सिन्हा, राहुल पांडे, विनोद सोनकर, संजय जायसवाल, संदीप सोनकर, मनोज सोनकर, मनोज शर्मा, रोहित पांडे, जगन्नाथ नायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे. 39 नंबर वार्ड में अख्तर हुसैन राई की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस के सचिव शिवजी पांडे ने झंडोत्तोलन किया. इन्तख्वाब अख्तर ने चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर परवेज इकबाल, राजीव सिन्हा, विकास यादव, दीपक सिंह, सदाब खान, दीपक दास, कलीम अंसारी व जयंतो आइंच उपस्थित रहे.
क्राई ने बाल दिवस पर बच्चों को लुभाया
भारत में 1 से 6 वर्ष तक के 138 मिलियन ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें प्रथम पांच वर्ष तक के लिए खास तौर पर देखभाल की जरूरत है. उनकी देखभाल सही रूप से नहीं होने के कारण उनका वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी खराब हो जाता है. इसके लिए माताओं को जागरूक होने की जरूरत है. यह कहना है चाइल्ड राइट एंड यू के सीईओ पूजा मारवाहा का. वह बाल दिवस पर विक्टोरिया मेमोरियल के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. इस मौके पर क्राई के क्षेत्रीय निदेशक अतींद्र नाथ दास ने भी बच्चों को संबोधित किया. गीव हेल्दी, गेट हेल्दी के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजाबाजार के बच्चों के साथ चित्रकार हीरेन मित्रा ने भी चित्र बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें