Advertisement
बाबा रामदेव का योग शिविर 19 से
21 नवंबर को हावड़ा में पतंजलि योगपीठ का होगा उदघाटन साल्टलेक के साईं कॉम्प्लेक्स में 19 से 23 नवंबर तक सुबह पांच से साढ़े सात बजे तक योग शिविर कोलकाता : पतंजलि योग समिति के संस्थापक बाबा रामदेव छह दिवसीय दौरे पर महानगर आ रहे हैं. वह आगामी 18 नवंबर को कोलकाता आयेंगे और 19 […]
21 नवंबर को हावड़ा में पतंजलि योगपीठ का होगा उदघाटन
साल्टलेक के साईं कॉम्प्लेक्स में 19 से 23 नवंबर तक सुबह पांच से साढ़े सात बजे तक योग शिविर
कोलकाता : पतंजलि योग समिति के संस्थापक बाबा रामदेव छह दिवसीय दौरे पर महानगर आ रहे हैं. वह आगामी 18 नवंबर को कोलकाता आयेंगे और 19 से 23 नवंबर तक साल्टलेक साईं कॉम्पलेक्स में रोजाना योग शिविर का आयोजन करेंगे. यह जानकारी शनिवार को भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी उत्पल ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि साल्टलेक के साईं कॉम्प्लेक्स में 19 से 23 नवंबर तक रोजाना सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक योग व प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस शिविर में हिस्सा लेने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके नि:शुल्क प्रवेश पास महानगर के विभिन्न पार्कों में रोजाना सुबह वितरित किये जा रहे है. इसके साथ ही जिलों से योग शिविर में आने वाले लोगों के लिए हावड़ा, सियालदह व उल्टाडांगा में बसें रखी जायेंगी और लोगों को बिना किसी किराये के योग शिविर तक पहुंचाया जायेगा.उन्होंने बताया कि अपने इस दौरे के दौरान वह हावड़ा में पतंजलि योग पीठ पश्चिम बंगाल का उदघाटन भी करेंगे. 21 नवंबर को हावड़ा में आयोजित उदघाटन समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस योगपीठ के लिए हावड़ा के रहनेवाले दिलीप सेनापति ने पतंजलि योग समिति को आठ बीघा जमीन दान में दी है और इस जमीन पर योगपीठ का निर्माण किया गया. यहां पर नैचुरापैथी, आयुर्वेदिक सहित अन्य पारंपरिक पद्धतियों से रोगों का इलाज किया जायेगा. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के संस्थापक सदस्य व अंकुर ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र शर्मा, सोना बिस्कुट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुरेश अग्रवाल, विजय जायसवाल, मिठू राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement