Advertisement
रसोई घर के वर्ज्य पदार्थों से तैयार होगी बिजली
कोलकाता : रसोई घर के वर्ज्य पदार्थों से बिजली का उत्पादन होगा. शिवपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेकनोलॉजी में इस योजना पर कार्य चल रहा है. तीन महीने के अंदर ही इस योजना का काम पूरा हो जायेगा और वर्ज्य पदार्थों से बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा.इसके लिए राज्य के पुनर्नवीकरण विद्युत […]
कोलकाता : रसोई घर के वर्ज्य पदार्थों से बिजली का उत्पादन होगा. शिवपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेकनोलॉजी में इस योजना पर कार्य चल रहा है.
तीन महीने के अंदर ही इस योजना का काम पूरा हो जायेगा और वर्ज्य पदार्थों से बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा.इसके लिए राज्य के पुनर्नवीकरण विद्युत विकास निगम लिमिटेड, राज्य सरकार व आइआइईएसटी द्वारा लगभग 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में सेंटर फॉर ग्रीन एनर्जी एंड सेंसर सिस्टम के प्रोफेसर व को-ऑर्डिनेटर शिक्षक हिरण्मय साहा ने बताया कि आइआइईएसटी में जितने हॉस्टल हैं, वहां रसोई के बेकार वर्ज्य पदार्थ फैल गये हैं और सड़ने के बाद वहां से दुर्गंध निकलने लगती है. इन सब वर्ज्य पदार्थों से अब तक रसोई गैस का उत्पादन होता आया है, लेकिन अब इससे बिजली का उत्पादन किया जायेगा.
उनका मानना है कि इस मॉडल का भविष्य में अन्य संस्थाएं भी प्रयोग करेगी. यह ग्रीन एनर्जी होगी और पर्यावरण को दूषित होने से बचायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बिजली उत्पादन यूनिट की क्षमता लगभग 12 किलोवाट होगी और यहां से प्रत्येक दिन 60 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement