कोलकाता. फुलबागान इलाके के सीआइटी स्कीम में स्थित बोस इंस्टीच्यूट का बाइयोलॉजी लैब रविवार सुबह भयावह आग में जलकर राख हो गया. घटना रविवार सुबह 11 बजे के करीब घटी.
रविवार का दिन होने के कारण घटना के समय सिर्फ सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे. आग लगने की जानकारी के बाद दमकल विभाग को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद कुल सात इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. वहां के सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि 11 बजे के करीब लैब से धुआं बाहर निकलते देख वे वहां पहुंचे तो देखा अंदर कांच की बोतलें टूटने की आवाज के साथ आग की लपटें बाहर निकल रही है.
इसके बाद सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक कारण एसी मशीन में शाॅट सर्किट बताया जा रहा है.