कोलकाता. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल संदीप सालुंके ने सीमा पर तस्करी व देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत फील्ड कमांडर्स ने नजरदारी में और तेजी ला दी है. 28 अक्तूबर को शाम लगभग पांच बजे बीएसएफ को नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली.
शाम लगभग छह बजे बीएसएफ ने पेट्रापोल के आइसीपी के करीब विशेष अभियान चलाया और सभी वाहनों की सघन तलाशी ली. तलाशी में बीएसएफ ने ट्रकों की तलाशी ली और सीलबंद कवर बैग बरामद किया, जिसका वजन लगभग 10 किलो था.
तत्काल बीएसएफ अधिकारियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता को इसकी सूचना दी. एनसीबी अधिकारियों ने जांच में पाया कि बैग में कोकिन था. उसका वजन लगभग 10 किलो था और उसका आनुमानित मूल्य करीब चार करोड़ रुपये प्रति किलो है. लिहाजा जब्त कोकिन का कूल मूल्य करीब 40 करोड़ रुपये था. पूर्वी क्षेत्र में बीएसएफ द्वारा कोकिन की यह सबसे बड़ी जब्ती थी. ट्रक ड्राइवर का नाम सुमन शील (22) है. वह दक्षिण 24 परगना के बनगांव के चोइगोरिया का रहनेवाला है.