कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल से सटे भारत–बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए गश्त तेज कर दी है. बांग्लादेश में तनावपूर्ण राजनीतिक स्थिति को देखते हुए घुसपैठ की संभावना बढ़ गयी है.
बीएसएफ के एडीजी (पूर्व) बीडी शर्मा ने बताया कि सीमा पर हमने अपनी ताकत मजबूत की है और पड़ोसी देश की स्थिति पर नजर रख रहे हैं ताकि यहां कोई भी घुसपैठ नहीं कर सके. अभी तक घुसपैठ का एक भी मामला नहीं हुआ है. बांग्लादेश में विपक्ष 60 घंटे की हड़ताल कर रहा है ताकि अगले वर्ष होनेवाले आम चुनावों से पहले स्वतंत्र कार्यवाहक सरकार का गठन किया जा सके.
राज्य प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर उन्होंने बीएसएफ को सतर्क कर दिया है.