कोलकाता : मैनेजर पर होटल के कैश बॉक्स से तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है. आरोपी का नाम राजेंद्र पारिडा उर्फ राजू (34) है. घटना लेनिन सरणी में स्थित कपूर कॉटेज की है. होटल के मालिक शम्मी कपूर ने शनिवार रात इसकी शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी.
उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्षों पुराने इस होटल की मरम्मत के लिए उन्होंने प्रत्येक महीने कुछ रुपये अलग से हटा कर रखे थे. दीपावली के बाद इस रुपये से होटल का मरम्मत काम शुरू करना था. 22 अक्तूबर को वह कुछ सामान ओड़िशा स्थित अपने घर भेजने के लिए बाबूघाट बस अड्डे पर गया था.
काफी देर तक नहीं लौटने पर शक हुआ. पता चला कि होटल के कैश बॉक्स से आठ लाख 57 हजार रुपये गायब हैं. फिर राजेंद्र से फोन पर पूछने पर उसने रुपये लेने की बात स्वीकार की और होटल आकर रुपये को लौटाने के लिए भी कहा. इसके बाद से उसका फोन लगातार बंद मिला. अंत में शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी.