कोलकाता: कसबा थाना पुलिस की मुस्तैदी से 13 वर्षीय एक किशोरी की आबरू लुटने से बच गयी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से किशोरी को सुरक्षित बचा लिया. यह घटना कसबा इलाके के राजडांगा मेन रोड इलाके में बुधवार दोपहर 2.30 बजे की है. गिरफ्तार युवक का नाम बसंत पटेल (22) है. वह बिहार के मोतिहारी जिले का रहनेवाला है. यहां वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 2.30 बजे लालबाजार के 100 नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन किया. फोन करनेवाले ने कहा कि उसके सामने एक युवक एक किशोरी का मुंह दबा कर उसे एक खाली स्थान पर ले जा रहा है. फोन करनेवाले व्यक्ति से उस जगह का पता पूछ कर लालबाजार की पुलिस ने कसबा थाने को इसकी खबर दी. इस जानकारी के बाद तत्परता दिखाते हुए कसबा थाने से ड्यूटी ऑफिसर आनंद सिंह महिला पुलिसकर्मी पियाली पात्र के साथ राजडांगा मेन रोड में वारदात स्थल पर पहुंचे. उस समय आरोपी युवक ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. थाना ले जाते समय आसपास के लोगों ने युवक से मारपीट कर उसे सजा देना चाहा.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.