कोलकाता: एक गैर सरकारी कंपनी के चार निदेशकों के खिलाफ सेल्स टैक्स कमिश्नर ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता सुप्रतीम दत्ता ने गुरुवार शाम को हेयर स्ट्रीट थाने में सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश रच कर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को उन्होंने बताया कि थीम इंटरनेश्नल लिमिटेड का अशोका चेंबर में दफ्तर है.
इस कंपनी के चार निदेशकों ने फरजी कागजात तैयार कर सरकार को नौ लाख 29 हजार 606 रुपये का चूना लगाया. इसके कारण सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
जांच के दौरान इस कंपनी के पेश किये गये कागजातों के नकली होने की जानकारी मिलते ही इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी. कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच मामले की जांच कर रही है.